बदमाशों के हौसले बुलंद,सर्राफा व्यवसायी से नगदी व आभूषण लेकर बदमाश फरार।पुलिस पीट रही हैं लकीर।

0 529

- Advertisement -

     SCRIPT:- 

सुल्तानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हाल ये है कि आज दुकान खोलने जा रहे सर्राफा व्यवसायी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान 10 हज़ार से ज्यादा नगदी और सोने चांदी के आभूषण लेकर बदमाश फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

V/O- 1 दरअसल ये मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र का। इसी थानाक्षेत्र के भरथीपुर के रहने वाले सर्राफा व्यवसायी दिनेश सोनी की सुदनापुर में आभूषण की दुकान है। आज सुबह दिनेश घर से दुकान जाने के लिये निकले हुये थे। रास्ते में भटपुरा पुल के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। जब तक दिनेश कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने असलहे की नोंक पर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दिनेश के पास रखा झोला भी छीन लिया और धमकी देते हुये वहां से फरार हो गए। दिनेश की माने तो झोले में करीब 10 -15 हज़ार रुपयों के साथ साथ सोने चांदी के आभूषण, दुकान की चाभी और लेनदेन का रजिस्टर रखा हुआ था।

- Advertisement -


भटपुरापुल के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन #बदमाशों ने छीना #सोनार का झोला,नगदी समेत #आभूषण लेकर हुए #रफूचक्कर

बाइट- दिनेश सोनी- पीड़ित सर्राफा व्यवसायी

V/O- 2 वहीं लूट की वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन फानन पुलिस दिनेश के पास पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं लुटेरों की तलाश भी की जा रही है।

बाइट- विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल हलियापुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

रसोईया के हाथ से उद्घाटन करा कर थानाध्यक्ष बंधुआकला ने रसोईया का बढ़ाया मान।

मानवता को शर्मसार करने का सनसनी खेज उजागर हुआ मामला,जब घर दरवाजा गया तोड़ा।