पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 274

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-09.07.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना बन्धुआकलां
प्रभारी निरीक्षक बंन्धुआकलां के नेतृत्व में थाना बन्धुआकलां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 94/2021 धारा 392/420/411 भादवि0 थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 मुफीद पुत्र मो0 नफीस निवासी ग्राम बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को बन्धुआकला नाका से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गयी एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का ब्यक्ति है वह रात्रि को पुलिस सिपाही बन कर पैदल एवं साइकिल से आने जाने वाले गरीब/मजदूरो को रोककर मास्क चेकिंग के नाम पर लूट पाट करता है उसी क्रम मे दिनांक 06.06.2021 को दीप कुमार तिवारी पुत्र रामलखन तिवारी निवासी ग्राम गढ़ऊपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर जो सुलतानपुर शहर से मजदूरी करके साइकिल से अपने घर जा रहा था को शहाबागंज बाई पास पर रोककर मास्क चेकिंग के नाम पर रोककर उसका मोबाइल और 40 रू0 छीन लिया था जिसके सम्बन्ध मे थाना बन्धुआकला मे अभियोग पंजीकृत हुआ ।

- Advertisement -

बरामदगी –एक अदद मोबाइल फोन लूट का

नाम पता अभियुक्त 1 – मो0 मुफीद पुत्र मो0 नफीस निवासी ग्राम बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 मृदुल मयंक पाण्डेय
  2. म0का0 रितिका
  3. का0 सचिन यादव
    अपराधिक इतिहास
    मु0अ0सं0 94/2021 धारा 392/420/411 भादवि0

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धनपतगंज से 03, थाना अखण्डनगर से 01, थाना बल्दीराय से 04, थाना कोतवाली नगर से 06, थाना धम्मौर से 02, थाना हलियापुर से 01, थाना चांदा से 03 कुल 20 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


#मेनकागांधी व पुत्र #वरुणगांधी को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर क्या कहा सांसद ने आप भी सुने।

डीएम व सीडीओ द्वारा इसौली में बन रहे होम्योपैथिक चिकित्सालय समेत कई विभिन्न कार्यों का किया गया निरीक्षण।