देखे #उन्नाव के #सीडीओ की दबंगई, कवरेज कर रहे #पत्रकार की दौड़ा दौड़ा कर पीटा हुआ #वीडियोवायरल

0 555

- Advertisement -

उन्नाव के #सीडीओदिव्यांशुपटेल ने कवरेज कर रहे कैमरामैन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,#वीडियो वायरल।

शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया गया है कि उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने कवरेज कर रहे कैमरामैन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,इस तरह की गुंडई करने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया। #पत्रकार के साथ हुई इस अभद्रता का वीडियो शोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैमरामैन के साथ सीडीओ मारपीट करते दिख रहे।इस वाकये से पत्रकारों में रोष देखा जा रहा है।

- Advertisement -


#उन्नाव के #सीडीओदिव्यांशुपटेल ने कवरेज कर रहे कैमरामैन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,#वीडियो वायरल।