चोर को दौड़ा कर पकड़ने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे हुआ कैद,कई दिनों से इस इलाके में हो रही थी चोरी।

0 723

- Advertisement -

रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, सीसी टीवी में कैद
सुलतानपुर। शहर के बघराजपुर क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ननकू नेता की बिल्डिंग मैटेरियल दुकान से चोरी करते हुए चोर रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना दोपहर की है, आवास विकास से बाईपास जाने वाले मार्ग पर उनकी दुकान है। जहाॅ उनका पुत्र सोया हुआ था, इसी दौरान एक युवक मोटर साइकिल से आया। बाइक दुकान के बगल खड़ी कर दुकान में प्रवेश किया और बकायदा तलाशी लेने वाले अंदाज में इधर-उधर खंगालने लगा। इसके बाद एक मोबाइल फोन लेकर वह तेजी से भागा, लेकिन तब दुकान में सोए युवक की नींद खुली और उसके दौड़ाकर चोर को धक्का देते हुए शोर मचा दिया। जिस पर काफी लोग इक्ट्ठा हो गए और उसे पीटने लगे, हालाकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उससे नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम कुन्नू सुत सीताराम निवासी खैराबाद बताया, लेकिन वह लगातार अपना नाम बदलता रहा, यह पूरा वाक्या सीसी टीवी में रिकार्ड हो गया। मौके पर जमा लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पहुंची पुलिस के हवाले चोर को कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस इलाके में कई चोरियां हो चुकी है।

#योगीआदित्यनाथ का आज हो रहा है आगमन,देखे जनपद में भ्रमण कार्यक्रम की रिपोर्ट।

- Advertisement -

#जिलापंचायतअध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट,दुबारा फिर बजा उषा सिंह का डंका।

क्राइम ब्रांच टीम ने गुजरात से दबोचा दिल्ली में दंगे के आरोपी सिराज मोहम्मद अनवर को, वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल।