चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार।

0 362

- Advertisement -

सराहनीय कार्य जनपद अमेठी
चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.07.2021 उ0नि0 सुजीत कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त 1.कमलेश कुमार उर्फ दारा पुत्र विश्वनाथ नि0 पूरे रुस्तमपुर मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी 2.रवीन्द्र कुमार पुत्र श्रीपाल नि0 कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को रुकुनपुर चौराहे के पास से समय करीब 6:15 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके तथा पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिलें चोरी की है अभियुक्त कमलेश कुमार के कब्जे से बरामद हुई मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना बिना नम्बर को थानाक्षेत्र कमरौली से चोरी करना बताया व अभियुक्त रवीन्द्र के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल होण्डा लिवो बिना न0 को थानाक्षेत्र मोहनगंज से चोरी करना बताया । अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग मोटरसाइकिल चोरी करके बेचते है । थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

  1. कमलेश कुमार उर्फ दारा पुत्र विश्वनाथ नि0 पूरे रुस्तमपुर मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
  2. रवीन्द्र कुमार पुत्र श्रीपाल नि0 कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
    बरामदगी- (चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल)
  3. 01 अदद प्लेटिना बिना न0
  4. 01 अदद होण्डा लिवो बिना न0
    पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
    • मु0अ0सं0 170/2021 धारा 41,411,413 भादवि थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
    गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
    1- उ0नि0 सुजीत कुमार सिह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
    2- हे0का0 भूपेश कन्नौजिया थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
    3- का0 विनय गौतम थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।

ट्रेन खड़ी होती हैं गुजरात में टिकट मिलता है महाराष्ट्र में,देखे पूरा माजरा हैं कहाँ का।

#पीएममोदी का चल रहा था भाषण कि,#सपाइयों ने फेंक दिया स्याही।