ग्राम प्रधान उनुरखा अजय ने कराया पौध रोपण,#सुल्तानपुर

0 675

- Advertisement -

ग्राम प्रधान उनुरखा अजय ने कराया पौध रोपण

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा में ग्राम प्रधान अजय कुमार द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य। उनुरखा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अजय कुमार ने इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल उनुरखा, प्रार्थमिक विद्यालय खाखरा समेत गाँव सभा के अन्य सामाजिक स्थानों पर कराया पौध रोपण जिसकी ग्राम सभा में हो रही सराहना। पौध रोपण का गाँव के लोगों ने किया समर्थन और की प्रसंशा उनुरखा ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि बरगद, पीपल समेत छायेदार और फलदार वृक्ष लगाये गए पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि उनुरखा गाँव के युवा प्रधान के द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान काबिले तारीफ है और पर्यावरण की दृष्टि से पीपल और बरगद आक्सीजन का मुख्य स्रोत है जिसे लगा कर युवा ग्राम प्रधान ने ये सिद्ध कर दिया कि युवा शक्ति के हाथ में अगर बागडोर हो तो हर काम आसान होता है और जो काम आवश्यक होता है वही सबसे पहले होता है इस मौके पर शिक्षक दिव्यांश विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में बरगद और पीपल का वृक्ष होने से बच्चों को छाया भी मिलती है और पर्यवारण भी स्वस्छ और सुंदर होता है।
इस मौके पर गाँव के कोटेदार श्याम नारायण तिवारी, जय भगवान तिवारी,अशोक कुमार तिवारी(टी टी),वीरेंदर प्रसाद तिवारी,सन्तोष तिवारी,हरिश्चन्द्र तिवारी, प्रेमचंद तिवारी,मनोज तिवारी,दिनेश तिवारी(पत्रकार),गिरीश तिवारी,प्रधानचार्य प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा लालचंद मौर्या,प्रमोद तिवारी,अंकित तिवारी,अभिषेक तिवारी,नवीन तिवारी,अजय तिवारी,अम्बे तिवारी,अनूप तिवारी,प्रदीप तिवारी,रामपूजन धुरिया,विवेक तिवारी,शिवम तिवारी,राम उजागिर राजभर समेत अन्य ने पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना की।

बीती रात नेपाल की टूरिस्ट बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,कई घायल।