सांसद मेनका गांधी ने कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,अधूरे पड़े आवासीय भवन को लेकर जताई नाराजगी
कूरेभार सुलतानपर-
सांसद मेनका संजय गांधी ने कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,अधूरे पड़े आवासीय भवन को लेकर जताई नाराजगी
शुक्रवार को जनपद भ्रमण पर निकली सांसद मेनका संजय गांधी ने सुबह लगभग 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार का निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल परिसर के समीप बने चिकित्सकों के अधूरे आवासीय भवन को लेकर जताई गहरी नाराजगी।उन्होंने अधूरे भवन को शीघ्र पूरा करवाने को लेकर सीएमओ को दिए निर्देश।इस दौरान उन्होंने ओपीडी सेवाओं का भी हाल जाना।इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी आरए रत्नाकर को अस्पताल पर रात्रि में चिकित्सकों के निवास करने को लेकर भी निर्देशित किया।सांसद ने कोबिड 19 वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लेते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने के दिये निर्देश।इस दौरान सीएमओ,सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह,भाजपा नेता शशीकांत पांडये,कूरेभार एसओ अमरेंद्र बहादुर सिंह सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद।
#योगीसरकार में #गौशालाओ का है बुरा हाल, लाख दावों के बावजूद भी गौवंशो का बुरा हाल, देखे ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट।
हत्या के मामले में थाने की #पुलिस कर रही हैं #लीपापोती तो वही #कप्तान का कहना होगी #कठोरकार्यवाही।