लक्ज़री बस में रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए तीन युवक व दो युवतियां,शोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने किया खुलासा।

0 840

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार 28 जून की देर रात वाहन तलाशी के दौरान एक लग्जरी बस में रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए तीन युवक व दो युवतियों से कूरेभार पुलिस 24 घंटे तक लगातार गहन छानबीन व पूछताछ करती रही, इसी बीच जब सोशल मीडिया पर जमकर खबर वायरल हुई तो सीओ बल्दीराय व कूरेभार थानाध्यक्ष ने सभी युवक युवतियों से तप्तीश किये जाने की बात कहकर टालमटोल करते रहे।आखिर कार जब सोशल मीडिया की खबर को पुलिस उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लिया तो स्थानीय पुलिस ने पकड़े गए तीन युवक व दो युवतियों का प्रकरण पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया।

वही सूत्रों की माने तो जिसमें इस प्रकरण से जुड़ी एक लड़की को ही कूरेभार पुलिस ने वादी बना दिया। साथ ही एक प्रतिष्ठित संगठन से जुड़े होने के कारण तीन युवकों में से एक आरोपी युवक को रात में ही रफूचक्कर कर दिया गया। जिसकी वजह से पुलिस की कहानी लोगों के गले से उतरने का नाम नही ले रही है।

- Advertisement -


प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाक्रम सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे वाहन चेकिंग के नाम पर गस्त कर रही थी, तभी अचानक एक महरून रंग की लग्जरी बस संख्या यूपी 44 टी 7977 को आते देख पुलिस ने वाहन को रोककर तलासी लिया तो बस के अंदर से तीन युवक व दो युवतियां संदिग्ध अवस्था मे मिली। जिसके कारण कूरेभार पुलिस ने बस सहित सभी को हिरासत में लेकर कूरेभार थाने ले आई। इसके बाद पुलिस का प्रपंच पूंछतांछ के नाम पर 24 घंटे तक चलता रहा। इसी बीच रंगरलियां मनाते युवक व युवतियों की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई, तो पुलिस उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता दिखाई, फिर भी मातहतों ने ही अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए तीन युवकों में से दो को पकड़ने की जानकारी दी, जिसके चलते एक अभियुक्त को अभयदान मिल गया और अब पुलिस उसे फरार बता रही है।


इनसेट

बुधवार की सुबह 11 बजे कूरेभार थाने की पुलिस द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ बल्दीराय राज राम चौधरी ने कूरेभार एसओ अमरेंद्र बहादुर सिंह के साथ मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक महरून रंग की लाल बस संख्या यूपी 44 टी 7977 में दो युवक व दो युवतियां पकड़ी गयी थी,।

वादी पुलिस बनने के बजाए पीड़ित युवती को वादी बनाते हुए घटना का किया खुलासा।

परंतु हैरान करने वाली बात तो यह है कि पकड़े गए 2 युवतियों सहित कुल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और वादी पुलिस बनने के बजाए पीड़ित युवती को वादी बनाते हुए घटना का खुलासा किया। इस दौरान सीओ ने बताया कि पकड़े गए युवक व युवतियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 247/21 धारा 376 डी, 120 बी, 34 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवती समेत कुल तीन लोगों को जेल भेजते हुए एक अभियुक्त शिवपूजन सिंह को फरार बताया है।


#लक्ज़रीबस बना #रंगरेलियां करने का अड्डा,पुलिस ने दो लड़की समेत अय्याशी कर रहे युवको को किया #गिरफ्तार।

  इसी संबंध की यह भी खबर पढ़े-   SCRIPT:-

सुल्तानपुर में एक लक्जरी बस में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप रेप की ससनीखेज घटना सामने आई है। हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना में नाबालिग की चचेरी बहन भी शामिल थी। फिलहाल चेकिंग के दौरान पुलिस ने लक्जरी बस से नाबालिग बालिका, उसकी चचेरी बहन ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल एक अन्य युवक की तलाश की जा रही है।

V/O- दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र का। बीते 28 जून को रात करीब एक बजे कूरेभार पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान सेमरी रोड से एक लक्जरी बस देख पुलिस ने उसे रुकवा लिया। पुलिस द्वारा ड्राइवर खलासी से पूंछने पर बस में सवारी न होने की बात कही गई। लेकिन इसी दौरान कुछ सिपाही बस में चढ़ गए तो बस के सबसे पीछे सीट पर छिपी बैठी दो लड़कियों को देखकर सिपाहियों का माथा ठनक गया। पूंछतांछ के दौरान जो सच्चाई पता लगी उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल इसी बस में नाबालिग लड़की के साथ बैठी दूसरी लड़की उसकी चचेरी बहन थी और उसने पीड़ित नाबालिग को बहला फुसला कर घर से उसे रात में 11 बजे बुला लिया। इसके बाद ये सभी बस में सवार हुई। जिसके बाद बस चालक हरिमंगल यादव और साथ मे बैठे कुलदीप साहू द्वारा अपने कुदारन गलिबहा गांव ले जाया गया। इसके बाद ये सभी गांव के ही शिवपूजन के घर गए जहां इन लोगों ने इसके साथ गंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद ये सभी दोबारा बस में लौटे और दोबारा गैंगरेप कर डाला। हैरानी की बात तो ये रही कि गैंगरेप होता रहा और उसे बचाने के बजाय चचेरी बहन आरोपियों का सहयोग करती रही। वहां से ये सभी बस से वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते मे चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद नागबिग बच्ची की दास्तान सुन पुलिसकर्मी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने चालक हरिमंगल यादव, कुलदीप साहू, शिवपूजन सिंह और पीड़िता की चचेरी बहन के खिलाफ 376D, पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं लक्जरी बस से चालक हरिमंगल यादव, कुलदीप साहू, पीड़ित की चचेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी शिवपूजन सिंह की तलाश की जा रही है।

बाइट- राजाराम चौधरी- सीओ बल्दीराय, सुल्तानपुर