निषाद पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा के समर्थन की घोषणा।

0 753

- Advertisement -

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशी …………..जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने की जुगत में लग गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सुल्तानपुर में निषाद पार्टी के चार सदस्यों ने भाजपा के समर्थन की घोषणा कर दी। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार निषाद ने इसकी घोषणा की।

- Advertisement -


#निषादपार्टी ने #जिलापंचायतअध्यक्ष पद के #चुनाव में #भाजपा को किया #समर्थन।

दरअसल नगर के लोक निर्माण विभाग स्थित डाक बंगले में आज निषाद पार्टी के चार नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जिलाध्यक्ष राजकुमार निषाद की अगुवाई में एकत्रित हुये। इस दौरान सर्वसम्मति ने इन्होंने भाजपा में मतदान करने की बात कही। इसी के बाद इन्ही के बुलावे पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे जहाँ सर्व सम्मति से वार्ड नम्बर 2 से निर्मला निषाद, 9 से तिल्थू निषाद, नम्बर 44 के मंगेश यादव और वार्ड नम्बर 45 से माता प्रसाद ने भाजपा के समर्थन में मतदान करने की बात कही।


#अर्चनासिंह के वायरल दो वीडियो ने सियासी खेमे में मचाई हलचल,दनादन चली गोली पर सकपाई पुलिस ने की कार्यवाही,#जिला पंचायत अध्यक्ष पद से जोड़ कर देखा जा रहा है मामला।


#साढ़ेतीनलाख लोगों का #आशीर्वाद है,गाड़ी में ढाई मीटर का कफन बांध कर रखता हूं,एक अधिकारी का हुआ #वीडियोवायरल।