स्टे आर्डर की कॉपी को दरकिनार कर पुलिस पढ़ा रही थी उल्टा पहाड़ा,लेकिन।

0 660

- Advertisement -

•••जाओ एसडीएम से आर्डर करवा कर लाओ:-एसओ मोतिगरपुर

स्टे आर्डर की कॉपी को दरकिनार कर पुलिस पढ़ा रही उल्टा पहाड़ा

- Advertisement -

( रिपोर्ट योगेश यादव)

मोतिगरपुर पुलिस उल्टा पहाड़ा भी जानती है।वह कानून व्यवस्था पर जिस तरीके से पुलिसिंग कर रही है, उससे जमीनी विवाद में लाठियां चटकने की संभावना बढ़ गई है ।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गांव मलवा के मामले में कोर्ट ने कहा दीवाल विवादित भूमि में यथास्थिति बरकरार रहे।वादी कमलेश कुमार मिश्रा के मामले में कोर्ट का आशय था कि उसमें कोई नया निर्माण न किया जाए।जब पिछले दिन कानून की पढ़ाई कर रहे पीड़ित ने एसओ मोतिगरपुर से शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि पहले स्टे का कागज दिखाओ ।आज जब बीते 11जून को कादीपुर सिविल जज राकेश रंजन द्वारा दिये गए स्टे आर्डर की कॉपी दिखाई गई तो अब कहां जा रहा है कि “जाओ एसडीएम से निर्माण रोकने का आदेश करवा कर लाओ।” अब सवाल यह उठता है कि एक न्यायाधीश के आदेश के बाद एसडीएम कादीपुर के आदेश की क्या जरूरत है ? फिलहाल मोतिगरपुर पुलिस रस्सी को सांप बनाने में माहिर है। बीजेपी की योगी सरकार की एडवाइजरी के बावजूद जमीनी विवाद को सुलझाने के बजाय मोतिगरपुर पुलिस गांव में तनाव की स्थिति पैदा कर रही है। मौके पर विपक्षी महेश कुमार मिश्रा सुत गया प्रसाद मिश्रा अपने डेढ़ दर्जन से साथियों और राजगीर की मदद से अवैध निर्माण करने के आदेश हैं।जिससे पुलिस मामले को इधर उधर भटकाकर विपक्षी लोगों को फायदा पहुँचा सके।फिलहाल मामले में सिपाही द्वारा सेटिंग की बू आ रही है।इधर मोतिगरपुर एसओ का सीयूजी 9454404347 और पर्सनल नम्बर 9956158859 भी नही उठ रहा है।

खबर चलने के बाद सक्रिय हुई मोतिगरपुर पुलिस ।गांव में पहुंच कर उसने विपक्षी द्वारा कराए गए कार्य को रुकवा दिया

गोद लिए सीएससी पर भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा रैन बसेरे के निर्माण का किया शुभारंभ।

त्याग और बलिदान की परंपरा के वाहक हैं राहुल गाँधी-वरुण मिश्र

सुल्तानपुर की शान बना 100 फिट का ऊंचा तिरंगा