सुल्तानपुर में ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा ट्रेन हादसा होने से टला।

0 436

- Advertisement -

सुल्तानपुर में ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। दरअसल लखनऊ वाराणसी रेलवे ट्रैक पर एक पटरी टूटी दिखाई पड़ी। पटरी टूटी देख ग्रामीण सन्न रह गए।। आनन फानन उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद उसी रुट पर जा रही मालगाड़ी को रोका गया। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर पटरी की मरम्मत कर दिए हैं एयर ट्रेन को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से काशन देकर निकाला जा रहा है।

- Advertisement -


ग्रामीणों की सूझबूझ से #ट्रेनहादसा टला,#आननफानन में ट्रेन गई रुकवाई, #आलाधिकारियों में #हड़कंप

वीओ- दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के भुआपुर गांव का। यहीं पर सुल्तानपुर से लखनऊ के लिये डबल रेलवे ट्रैक बना हुआ है। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे सुल्तानपुर से लखनऊ जाने वाले अप रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने पटरी टूटी देखी तो सन्न रह गए। आनन फानन ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। आनन फानन रेलवे अधिकारियों द्वारा उसी रुट पर जा रही मालगाड़ी रुकवाई गई।। फिलहाल मौके पर रेलवे के अधिकारियो ने पटरी की मरम्मत करवाई और वहां खड़ी मालगाड़ी को 10 किलामीटर की रफ्तार से निकलवाया गया। सुल्तानपुर जंक्शन के उप स्टेशन अधीक्षक सूबेदार मिश्रा की माने तो ट्रैक की मरम्मत करवाई जा रही है। इस रूट ने निकलने वाली गाड़ियों को 20 किलोमीटर की रफ्तार से काशन देकर निकाला जाएगा।

बाइट- सूबेदार मिश्रा- उप स्टेशन अधीक्षक सुल्तानपुर जंक्शन।

पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जी जान लगाकर गरीबों के लिए काम करना चाहिए-सांसद मेनका गांधी

शादी समारोह में युवक का बेखौफ हो कर दूल्हा दुल्हन के सामने पिस्टल से फायरिंग का हुआ वीडियो वायरल


#दोपक्षो में जमकर चली #लाठियां हुआ #वीडियोवायरल