सीडीओ अतुल वत्स ने जनपद के सभी वीडियो के साथ गूगल मीट से की समीक्षा,चेतावनी जारी।

0 658

- Advertisement -

 आज मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों की गूगल मीट से निम्नांकित बिन्दुओ पर समीक्षा की गयीः-

  1. प्रभारी मन्त्री के भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे मे समीक्षा।
  2. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अपरोच रोड एवं उनके कायाकल्प की समीक्षा।
  3. मुख्यमन्त्री आवास योेजना (ग्रामीण) मे ब्लाक मोतिगरपुर और कूरेभार द्वारा लक्ष्य को समयानुसार प्राप्त किया गया है, जिसके लिये उनकी प्रशंसा की गयी तथा निचले सबसे खराब 05 विकास खण्डो- भदैंया, दोस्तपुर, करौंदीकलां, कादीपुर व प्रतापपुर कमैचा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
  4. कुछ गोवंश आश्रय स्थलों से भूसा क्रय हेतु डिमांड नही आयी थी, जिसके लिये उन्हे चेतावनी जारी की गयी।

- Advertisement -

स्टे आर्डर की कॉपी को दरकिनार कर पुलिस पढ़ा रही थी उल्टा पहाड़ा,लेकिन।

सुल्तानपुर की शान बना 100 फिट का ऊंचा तिरंगा

जिम्मेदार कौन?,तुलसी सत्संग भवन पर स्टे के बाबजूद बन रहा है भवन।