सीडीओ अतुल वत्स ने जनपद के गो-संरक्षण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण।
दिनांक 10-06-2021 को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गो-संरक्षण केन्द्र नगर पंचायत कादीपुर, ग्राम पंचायत महादेवपुर तथा ग्राम पंचायत हयातनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी कादीपुर उपस्थित थे। निरीक्षण टिप्पणी निम्नवत् हैः-
- गो-संरक्षण केन्द्र नगर पंचायत कादीपुरः-
सर्वप्रथम गो-संरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। यह पुरानी चीनी मिल नगर पंचायत कादीपुर में संचालित है। दैनिक कैटल पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें कुल 90 गोवंश संरक्षित है, जिसमें 55 नर तथा 35 मादा है। इस केन्द्र पर कुछ बड़े गोवंश है तथा कुछ छोटे गोवंश है, जो एक साथ ही रहते है और आपस मे बडे़ गोवंश छोटे गोवंश को मारते रहते है, जिसका बैरीकेडिंग किया जाना आवश्यक है। निर्देशित किया गया कि इसे बैरीकेडिंग कर बडे़ तथा छोटे गोवंश अलग-अलग रखे जाये।
भूसाघर का अवलोकन किया गया, जिसमें भूसा रखा हुआ पाया गया। पृच्छा करने पर पशु-चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस गो-संरक्षण केन्द्र पर कुल 03 केयर टेकर यथा श्री राम भवन, श्री संजय, श्री सुनील तैनात है, जिसमें दो केयर टेकर सुबह रहते है तथा एक सायं रहते है। केयर टेकर को निर्देशित किया गया कि वे अपना कार्य समुचित रूप से नियमित ढंग से करे तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही तथा शिथिलता अक्षम्य होगी। यह पूछने पर कि मृत गोवंशो को कहाँ पर देहावसान किया जाता है, अवगत कराया गया कि परिसर के किनारे स्थान में देहावसान किया जाता है। निर्देशित किया गया कि मृत पशुओं का नियमानुसार पोस्टमार्टम कर ही देहावसान किया जायें और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर ही अद्यतन किया जाये।
गो-संरक्षण केन्द्र के परिसर में पर्याप्त भूमि है, जिस पर सफाई इत्यादि कराकर हरा चारा विशेषकर नेपियर घास लगवाया जाये, जिससे कि गोवंशो को हरा चारा मिल सके। अवगत कराया गया कि इसी परिसर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, जिसे हटवाने के लिये उप जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही हो सकी। पृच्छा किया गया कि यह सम्पत्ति ग्राम पंचायत की है अथवा नगर पंचायत की है, सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। निर्देशित किया गया कि उक्त सम्पत्ति की जानकारी कर Public Premises Act में विधिक कार्यवाही कराते हुये कब्जा हटवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करायें।
- ग्राम पंचायत महादेवपुर।
गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी, जयसिंहपुर से 03 गोवंश दिनांक 04-12-2020 को श्री मिश्रीलाल पुत्र मुनीराम को सुपुर्दगी में दिया गया है, का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर 03 गोवंश पाये गये और लाभार्थी उससे सन्तुष्ट है।
- ग्राम पंचायत हयातनगर
प्रोबेशन कार्यालय द्वारा प्रस्तावित नवीन विधवा पेन्शन श्रीमती रीता पत्नी स्वर्गीय शिवचन्द्र ग्राम हयातनगर का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान से पृच्छा करने पर अवगत कराया गया कि इनके पति की मृत्यु लगभग 4-5 वर्ष पूर्व हुई है और ये सभी लोग मुम्बई (महाराष्ट्र) में रहते है, जिसकी पुष्टि जिला समन्वयक श्री अभिषेक सिंह द्वारा सत्यापित कर, की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी इस प्रकरण को स्वयं देखे और अवगत कराये कि किस कर्मचारी द्वारा इसे सत्यापित कर अग्रसारित किया गया है कि ऐसे अपात्र महिला को शासनादेश के विपरीत लाभान्वित कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश में #जहरीलीशराब से हुई मौत पर #कांग्रेसियों का धरना।