सरकारी अस्पताल में दवा जलाने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प।
- Advertisement -
सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग दवाओं के लिये भटकते नजर आए, वहीं एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिना एक्सपायर ही दवाओं को फेंक कर जला दिया गया। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मचा हुआ है। वहीं सीएमओ ने एसीएमओ को जांच के लिये भेजा है और जांच रिपोर्ट आने पर कठोर कार्यवाही की बात कही जा रही है।
वीओ- दरअसल ये मामला है कादीपुर ब्लाक के विजेथुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का। इसी स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में दो तीन दिनों पहले कुछ दवाएं फेंकी गई साथ ही साक्ष्य छिपाने के लिये उन दवाओं को जला दिया गया। हैरानी की बात तो ये रही कि उनमें से कई दवाएं एक्सपायर भी नही हुई थी, बावजूद इसके दवाओं को फेंक कर जला दिया गया। कोरोना काल में जहां दवाओं की मारामारी चल रही है वहीं इतनी बड़ी लापरवाही की किसी को भनक तक नही। फिलहाल मुख्य चिकित्साधिकारी को जब इस बात की जानकारी दी गई तो हड़कम्प मच गया है। सीएमओ डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने एसीएमओ को जांच सौंप दी है। सीएमओ की माने तो जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -
#योगीसरकार का दावा दवाओं का है अम्बार, वही #PHC में उपयोगी दवाएं जा रही हैं जलाई,#पोलखोलती रिपोर्ट
बाइट- डॉ धर्मेंद कुमार त्रिपाठी- सीएमओ सुल्तानपुर
वीओ-कोरोना महामारी के दौरान शासन और प्रशासन द्वारा हर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों को स्वाथ्य सेवाएं देने के साथ साथ वहां रहने की भी सख्त हिदायत है, बावजूद इसके इस विजेथुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऐसा कुछ देखने को नही मिला। कहने को यहां लोगों के इलाज के लिये यहाँ डॉक्टर प्रकाश त्रिपाठी की तैनाती है। लेकिन डॉक्टर साहब यहां कभी कभार ही बैठते हैं। डॉक्टर प्रकाश त्रिपाठी सरकार के बजाय अपना हित साधने में लगे हैं और अपने प्राइवेट क्लीनिक पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वेक्सिनेशन के लिये आने वाले लोगों को भी भटकना पड़ रहा है।
बाइट-करुणा शंकर सिंह-ग्रामीण
बाइट- ऊषा सिंह- सफाई कर्मचारी।
महिला अधिकारी की गाड़ी को रोक कर दबंगो ने हाकी डंडो से की पिटाई, कोटा के चयन से जोड़ कर देखा जा रहा है पूरा मामला।
जब खुद की #शादी में #दुल्हन ने #जयमाल से पहले हवा में #चलाईगोली,आगे क्या हुआ देखे खबर,हुआ #वायरलवीडियो।