संदिग्ध परिस्थितियों पुलिस कस्टड़ी में युवक की मौत पर एसओ दरोगा समेत कई पर हुई कार्यवाही।

0 712

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है आरोप लग रहा है कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत हुई है।पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष अरविंद पांडे, उप निरीक्षक शस्त्रजीत प्रसाद, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेन्द्र के विरूद्ध कार्रवाई हेतु जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर को सूचित किया जा रहा है।

सुबह इस बात की जानकारी मिलते ही कुड़वार पुलिस ने युवक को सीएचसी कुड़वार से ज़िला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां डाक्टर का कहना है कि अस्पताल में आने के पूर्व ही युवक की मौत हो चुकी हैं अस्पताल में भारी फोर्स के साथ अफसरों का जमावड़ा लग गया,लड़की भगाने के आरोप में पुलिस युवक को पकड़ कर थाने लाई थी पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष अरविंद पांडे, उप निरीक्षक शस्त्रजीत प्रसाद, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

- Advertisement -


#पुलिसकस्टड़ी में युवक की हुई मौत पर थाने के #एसओ व #दरोगा समेत #एसपी ने की #बड़ीकार्यवाही।

इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से
कृपया अवगत कराना है कि राजेश कोरी पुत्र संतराम कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना कुड़वार दिनांक 31 मई को रंजू प्रजापति पुत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी जगदीशपुर को लेकर भाग गया था जिसे बीती रात मय अपहृता बरामद करके थाना कुड़वार पर लाया गया था। आज थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में आरोपी राजेश कोरी की मृत्यु हो गई है। मृत्यु का कारण जानने के लिए मानवाधिकार गाइडलाइंस के अनुरूप उसका पीएम कराया जा रहा है तथा प्रथम दृष्टया लापरवाही दृष्टिगत होने के कारण थानाध्यक्ष अरविंद पांडे, उप निरीक्षक शस्त्रजीत प्रसाद, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेन्द्र के विरूद्ध कार्रवाई हेतु जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर को सूचित किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने मीडिया को जानकारी दी।

ढाई माह बाद कब्र से खोदा जा रहा शव,डीएम के आदेश पर होगा री-पोस्टमार्टम।

मुस्लिम युवक ने दी लावारिस वृद्ध को मुखाग्नि


पांच बच्चों की मां #प्रेमीसंग मिल कर पति की #हत्या का #सनसनीखेज मामले का हुआ #खुलासा,देखे खबर