यही थैला बेच कर गुजर बसर करती हैं,फिर क्या था #आईएएसदीपकरावत ने खरीदा सारा थैला,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

0 430

- Advertisement -

राह चलते बुजुर्ग महिला को थैले बेचते देख हरिद्वार के चर्चित जिलाधिकारी दीपक रावत ने रुक कर सारे थैले खरीद लिए और यह वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया।और इस वीडियो में डीएम ने बुजुर्ग महिला से जानकारी लेनी शुरू की ।उनके इस तरह की दरियादिली की चर्चा अक्सर आम लोगों के बीच में बनी रहती हैं। बातचीत करते हुए डीएम दीपक रावत ने पूछा की कहाँ रहती हैं तो बुजुर्ग महिला का कहना था उसका कोई घर नही है वह रैनबसेरा में रहती हैं और यही से थैला बना कर बेच कर गुजरा गुजरा करती हैं, ।

- Advertisement -


राह चलते #बुजुर्गमहिला को थैले बेचते देख चर्चित DM #दीपकरावत ने रुक कर सारे थैले खरीदे,महिला ने पेंसन की लगाई फरियाद।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने पूछा कि कोई घर परिवार में है तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि ना कोई लड़का ना कोई लड़की ना ही पति हैं बस भीख नही मांगती हूँ इसी से गुजरा कर लेती हूँ बस मुझे पेंसन की सुविधा करवा दीजिए, जिलाधिकारी ने सारे थैले खरीद कर जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल जाने की बात कही।

दूधिये का बाइक पर डांस का स्टंट करने का हुआ #वीडियोवायरल,देखे वीडियो रिपोर्ट।