मिल रही शिकायत पर तेजतर्रार आईएएस अतुल वत्स ने कई PHC अस्पतालों का किया आकस्मिक निरीक्षण, महीनों से गायब चल रहे हैं एक डॉक्टर की मिली जानकारी,कर्मियों में मची खलबली।
आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द शम्भूगंज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसौना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टिप्पणी निम्नवत हैः-
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शम्भूगंजः-
सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान डाॅ0 शिव प्रसाद सिंह, आयुष चिकित्सक तथा श्री संजीव, फार्मासिस्ट उपस्थित थे एवं निम्नलिखित चिकित्सक/कर्मचारी अनुपस्थित थेः- - डाॅ0 पारुल, चिकित्सक
- बालकरन शानी
संजीव, फार्मासिस्ट द्वारा अवगत कराया गया कि ward boy रामप्रताप CMO कार्यालय से सम्बद्ध है।
रजिस्ट्रेशन पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि आज कुल 04 मरीजो का पंजीकरण किया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड हेल्प डेस्क पंजिका बनायी गयी है। उक्त पंजिका के अवलोकनोपरान्त पाया गया कि आज कुल 04 मरीजो का पंजीकरण किया गया है, जिसमे से 2 को SARI/ILI के लक्षण मिले है।
OPD रजिस्टर चिकित्सक द्वारा बनाया गया है, उसमे complaint/diagnosis के साथ क्या दवाई prescribe की गयी है, यह अंकित नही किया गया है। निर्देशित किया गया कि इसे अंकित करें।
दवा वितरण पंजिका (Drug Distribution Register) का अवलोकन किया गया। चिकित्सक द्वारा prescribe दवा नियमित रूप से वितरित किया जाना, अवगत कराया गया।
पृच्छा करने पर अवगत कराया गया कि Bio-medical waste के disposal हेतु कोई व्यवस्था नही है। Azithromycin Oral Suspension के स्टॉक को सत्यापित किया गया। फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि चूंकि बच्चों की OPD कम है तथा ये बच्चों की दवाई (syrup) है, अतः कम दी जाती है। उक्त दवाई का अंकन स्टॉक पंजिका के पृष्ठ 66 पर किया गया है, जिसमे 10-01-21 को 50 ओपीडी में जारी करने के उपरांत 50 शेष रह गयी थी, जिन्हें पुनः 06-02-21 को OPD हेतु जारी किया गया। अभी main स्टॉक में शून्य है और OPD हेतु 21 स्टॉक उपलब्ध है। DDR में मिलान करवाने पर 29 के सापेक्ष 31 पाया गया।
PHC पर उपस्थित मुकेश पेन्टर द्वारा अवगत करवाया गया कि उसके द्वारा पेंटिंग का कार्य PHC पर ही किया गया था, परंतु अभी रू0 4000 का भुगतान शेष है। अधीक्षक, सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र भदैंया परीक्षण करे कि यदि कथन सही हो तो समय से भुगतान सुनिश्चित करे।
पीडब्ल्यूडी विभाग का सीडीओ अतुल वत्स ने किया औचक निरीक्षण,18 कर्मियों पर गिरी गाज।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित आयुष चिकित्सक डाॅ0 शिव प्रसाद सिंह क्षरा अवगत कराया गया कि यहाँ कोई सफाई कर्मचारी तैनात नही है। उक्त के क्रम में जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि नियमित व्यवस्था होने तक सफाई कर्मचारी की तैनाती कर अनुपालन से अवगत कराये।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसौनाः-
सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान डाॅ0 अजय कुमार दूबे आयुष चिकित्सक तथा आशुतोष कुमार पाण्डेय (फार्मासिस्ट) उपस्थित थे। अवगत कराया गया कि अरविन्द सिंह (फार्मासिस्ट) day off पर थे। गीता देवी (ANM) अनुपस्थित थी तथा 02 कर्मचारी दिनेश कुमार (LA) व शिराज अहमद चैकीदार आकस्मिक अवकाश पर है। यह भी अवगत कराया गया कि डाॅ0 राम कुमार, स0चि0 कोविड ड्युटी रेलवे स्टेशन पर सम्बद्ध है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसौना के सम्बन्ध में मुख्यालय से प्राप्त डाॅ0 यशस्विता सिंह को कार्यरत होना अंकित किया गया परन्तु न तो डाॅ0 यशस्विता सिंह को जून 2021 की उपस्थिति पंजिका में नाम अंकित है और न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत डाॅ0 अजय दूबे को इस बात की जानकारी है। पूछने पर डाॅ0 दूबे द्वारा अवगत कराया गया कि इन्होने 25 मई 2021 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यभार ग्रहण किया गया था, परन्तु आज तक इन्होने डाॅ0 यशस्विता सिंह कभी नही देखा। तत्पश्चात अधोहस्ताक्षरी द्वारा गत माह की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें यह पाया गया कि ये जनवरी माह में दिनांक 19 तक अनुपस्थित अंकित की गयी है तथा उसके पश्चात दिनांक 20-01-2021 से चिकित्सीय अवकाश पर है।
OPD पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमे निरीक्षण समय तक आज कुल 02 मरीजों का पंजीकरण किया जाना पाया गया।
दवा वितरण पंजिका (Drug Distribution Register) का अवलोकन किया गया, जिसमें आज चिकित्सक द्वारा 02 मरीजो को prescribe दवा वितरित किया जाना अंकित है।
निरीक्षण के उपरान्त उपस्थित आयुष चिकित्सक डाॅ0 अजय कुमार दूबे द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विद्युत की व्यवस्था नही है। कई बार प्रयास किया गया, परन्तु अराजकतत्वों द्वारा विद्युत संयोजन उखाड़ दिया जाता है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सदैव अंधेरा रहता है। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैंया को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल उक्त प्राक्कलन हेतु कार्रवाई प्रारम्भ करे तथा रोगी कल्याण समिति की बैठक कराकर नियमानुसार प्रस्ताव अनुमोदित करा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विद्युत संयोजन सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त के सम्बन्ध में जाँच कर 07 दिवस में आख्या उपलब्ध करायें कि बिना विद्युत संयोजन के handing taking (आदान-प्रदान) कैसे किया गया। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन अदेय करते हुये उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें।
दर्जनों के ऊपर दो पक्षों के युवकों ने खेला खूनी खेल,हुआ शोषल मीडिया पर वीडियो वायरल।
सुल्तानपुर में ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा ट्रेन हादसा होने से टला।
शादी समारोह में युवक का बेखौफ हो कर दूल्हा दुल्हन के सामने पिस्टल से फायरिंग का हुआ वीडियो वायरल
पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जी जान लगाकर गरीबों के लिए काम करना चाहिए-सांसद मेनका गांधी ।