फार्च्यूनर और सफारी सवार लोगों ने गाड़ी पर की #फायरिंग,#मोनूसिंह के समर्थकों पर लगा आरोप।

0 576

- Advertisement -

सुल्तानपुर में रविवार को भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी ऊषा सिंह के पति शिवकुमार सिंह ने घनपतगंज के पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह के समर्थकों के ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शिवकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है।

वीओ- 1 दरअसल सुल्तानपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये भाजपा ने जहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं इसौली के पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और घनपतगंज के पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह ने अपनी छोटी बहन अर्चना को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया है।तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी ताल ठोकते हुए जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की भाभी केसा यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। त्रिकोणीय मुकाबले में हर प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्यों को अपनी ओर करने की जुगत में जुटा हुआ है। इस मामले की जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिंह के पति शिवकुमार सिंह ने बताया कि वह कादीपुर जिला पंचायत सदस्य से मिलने जा रहे थे। दोस्तपुर रोड पर मुस्तफाबाद सरैया बाजार के पास फार्च्यूनर और सफारी सवार लोगों ने इनकी गाड़ी में फायरिंग कर दी। हालांकि गोली इसके शीशे के सामने से निकल गईं।
इसी घटना के बाद शिवकुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं शिवकुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -


#पंचायतअध्यक्ष के #चुनाव में प्रत्याशी के पति के वाहन पर क्या फायरिंग की घटना सही?,या फिर दहसत फैलाने की थी वजह, देखे पूरी रिपोर्ट।

बाइट- क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुल्तानपुर

वीओ- 2 वहीं पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में शिवकुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि धनपतगंज के पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के समर्थकों द्वारा फायरिंग करवाई गई है। घटना के बाद ये सभी नहर के रास्ते फरार हो गए।

बाइट- शिवकुमार सिंह- भाजपा प्रत्याशी के पति


#भतीजे ने #चाचा की कर दी #फावड़े से #हत्या,और मौके से हुआ #फरार।