पीडब्ल्यूडी विभाग सीडीओ अतुल वत्स ने किया औचक निरीक्षण,18 कर्मियों पर गिरी गाज।
सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टिपपणी निम्नवत हैः-
सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें निम्नलिखित कर्मचारी 10ः15 बजे तक अनुपस्थित आयेः-
- अमर कुमार पाल, व0स0
- राधे श्याम, व0स0
- प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, व0स0
- महेश नरायन, व0स0
- सतीश कुमार, व0स0
- फूलचन्द्र, व0स0
- संदीप कुमार सिंह, व0स0
- अनिल कुमार यादव, व0स0
- दीपक कुमार पाल, क0स0
- अरविन्द कुमार गौड़, क0स0
- सतीश कुमार, क0स0
- सचिन कुमार सिंह, क0स0
- नीतू सिंह, क0स0
- देवेन्द्र प्रताप दूबे, क0स0
- चन्द्रजीत यादव, क0स0
- अकबाल अहमद, अमीन
- मोतीलाल, अनुचर
- तुफैल अहमद, अनुचर
उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का आज दिनांक 14-06-2021 का वेतन अग्रिम आदेशो तक बाधित किया जाता है। अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त कर्मचारियों स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित आख्या अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करे।
अधिशाषी अभियन्ता से यह पृच्छा की गयी कि भ्रमण पंजिका व निरीक्ष्ण पंजिका तथा गत 05 वर्ष में कितने MDR व ODR बनवाये गये है और मरम्मत कराये गये है तथा अधिशाषी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता द्वारा कितने निरीक्षण किये गये है, की पत्रावली अवलोकित करायी जायें। परन्तु इनके द्वारा एक भी पत्रावली प्रस्तुत नही की गयी। इस समबन्ध में अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आज अवकाश पर है तथा कार्यालय का टाइलीकरण हो रहा है, जिस कारण पत्रावलियां नही दिखायी जा सकी। निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करे कि जब भी कोई लिपिक या अन्य कर्मचारी किसी कार्य हेतु बाहर जायें तो सम्बन्धित पटल व आलमारी इत्यादि किसी अन्य लिपिक अथवा वरिष्ठ अवर अभियन्ता या सहायक अभियन्ता को सौंप कर जाये ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। भविष्य में निरीक्षण के समय सभी पत्रावलियां नियमानुसार प्रस्तुत तथा अवलोकित करायी जाये एवं गत 02 वर्ष में कराये गये MDR, ODR व village road निर्माण तथा मरम्मत की सूची वर्ष सहित उपलब्ध करायें।
दर्जनों के ऊपर दो पक्षों के युवकों ने खेला खूनी खेल,हुआ शोषल मीडिया पर वीडियो वायरल।
सुल्तानपुर में ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा ट्रेन हादसा होने से टला।
शादी समारोह में युवक का बेखौफ हो कर दूल्हा दुल्हन के सामने पिस्टल से फायरिंग का हुआ वीडियो वायरल