दो शातिर मोटर साइकिल चोरो हुए गिरफ्तार,चार मोटर साइकिल बरामद ।

0 381

- Advertisement -

थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा दो नफर शातिर मोटर साइकिल चोरो को गिरफ्तार कर 04 अदद मोटर साइकिल,01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद की गयी

डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन में थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर मे थाना धनपतगंज की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मायंग 06 लेन पुलिया के पास चेकिंग लगाकर 02 नफर अभियुक्त को मय माल 01अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी की 04 मोटर साइकिल तथा मु0अ0सं0 126/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी गयी टेप के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा अभियान चलाकर तथा मुखविर खास की सूचना पर 02 नफर अभि0 1-रामजी उर्फ मुनाई पुत्र जयराम ग्रा0 भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 2- हरीश शुक्ला पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ला निवासी पूरे मचली शुक्ल का पुरवा धर्मदास पुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को मय 1 अदद देशी तमन्चा 315 बोर 2 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद टेप , 04 मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया । तथा तीन अभि0गण जो मौके से भाग गये । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 136/21 धारा 41/411/413/414 भादवि व मु0अ0सं0 137/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
पुछताछ विवरण— अभि0 रामजी उर्फ मुनाई पुत्र जयराम निवासी ग्राम भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर व उसके साथी हरीश शुक्ला व्दारा बताया गया कि साहब हम शादी समारोह मे खाना बनाने का कार्य करते है तथा योजना बनाकर अन्य जनपदो मे जाकर मोटरसाइकिल चुराने व छिपाने तथा बेचने का कार्य करते है। क्योकि गैंग का मुखिया घनश्याम यादव पुत्र राम बोध यादव निवासी पूरे मचली शुक्ल का पुरवा धर्मदास पुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानुपर और रिन्कू पुत्र कालीचरन निवासी महुली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर है घनश्याम शादी समारोह मे खाना बनाने का ठेका लेता है और रिन्कू उसी शादी समारोह मे से गाङी चुराकर हम सभी पांचो अभियुक्तो को देता है । हम उस गाङी को घनश्याम के घऱ पर व रामजी के घर पर छिपा देते है। बाद में रिन्कू और घनश्याम गाङी के ग्राहक ढूंढकर बेचने का कार्य करते है । उपरोक्त गैंग मे रिन्कू ,घनश्याम के अलावा कपिल देव पुत्र जगदम्बा निषाद निवासी मठिया बहादुरपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर भी है ।

- Advertisement -

आपराधिक विवरण
*अभियुक्त रामजी उर्फ मुनाई पुत्र जयराम ग्रा0 भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
1- मु0अ0सं0 58/21 धारा 379 भा00द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या
2- मु0अ0सं0 136/21 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना धनपतगंज सुलतानपुर
3- मु0अ0सं0 137/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धनपतगंज सुलतानपुर

अभियुक्त हरीश शुक्ला पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ला वर्ष निवासी पूरे मचली शुक्ल का पुरवा धर्मदास पुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0 58/21 धारा 379 भा00द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या
    2.मु0अ0सं0 136/21 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना धनपतगंज सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 137/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धनपतगंज सुलतानपुर

नोट- 05 अभियुक्ततो के विरूद्ध जनपद बाराबंकी के थाना हैदरगढ एवं जनपद अयोध्या के थाना मवई व खण्डासा एवं जनपद सुलतानुपर मे अभियोग पंजीकृत है। आपराधिक इतिहास प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

बरामद माल विवरण –
1- 1 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 04 चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर
3- 01 अदद टेप (सम्बन्धित मु0अ0सं0 126/21 धारा 379/411 भा0द0वि0)
बरामद करने का स्थान – ग्राम भटकोली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम –
1 -थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा

  1. उ0नि0 श्री विकास गौतम
  2. हे0का0 महेश कुमार
  3. हे0का0 अंसार अहमद
  4. का0 हेमराज
    6- का0 अश्वनी मिश्रा
    7- का0अजीत कुमार

सीडीओ अतुल वत्स ने धनपतगंज ब्लाक का किया आकस्मिक निरीक्षण, कई कर्मियों पर हुई कार्यवाही।

कोरोनो महामारी में अब जनपद में खाइये स्वादिष्ट हाईजेनिक लड्डू,युवा बैज्ञानिक की युवा सोच हुई साकार।