देर रात युवक को मारी गोली,पहले से मृतक को मिली थी जानमाल की धमकी।
पहले रेकी हुई मारी गोली, मौत– सूूत्र
मृतक को मिली थी जानमाल की धमकी
(रिपोर्ट-योगेश यादव)
सुलतानपुर) अखण्डनगर-कादीपुर सड़क मार्ग पर देर रात घर लौट रहे व्यक्ति की कनपटी पर अशलहा सटा कर गोली मारकर निर्शन्स हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान
नजदीक के पौधनरामपुर निवासी जितेंद्र @ पिंटू सिंह सुत राजाराम सिंह के रूप में हुई।
प्रतिदिन 11 बजे रात को गुजरता था मृतक,हो गयी रेकी
(सुल्तानपुर)बताया जाता है कि पिंटू उर्फ जितेंद्र अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल से प्रतिदिन एक ही समय रात्रि में अकेले आता जाता था।इसी तरह सोमवार की देर रात करीब पौने 11 बजे वह रघुवीर नगर पहुंचा था। तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने पिंटू को ओवरटेक कर पिंटू की बाइक को रुकवा लिया।बदमाशों ने युवक की कनपटी में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। भीड़ ने एम्बुलेंस और पुलिस को घेर लिया, और तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। रात्रि डेढ़ बजे तक बवाल चल रहा था।
मृतक के बेटे ने लिया हत्यारों का नाम।
देर रात लौट रहे व्यक्ति के कनपटी पर सटा कर मारी #गोली,हुई #मौत कई #थानों की #फोर्स पहुँची मौके पर
()घटनास्थल पर मृतक के बेटे आदर्श(14) ने पहुंचकर पुलिस के सामने राज उगले।उसके मुताबिक हफ्ते भर पूर्व कुछ लोगों ने घर आकर धमकी दिया था कि अपने बाप को समझा लो वरना अंजाम भुगतना ।इस पूरे मामले में हाल ही में हुई एक कहासुनी को लेकर घटना जोड़ी जा रही हैं।सूत्र
देर से पहुँची अखण्डनगर पुलिस
वारदात के बाद जब स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से अखंडनगर थाने पर फोन किया तो सीयूजी नंबर बंद बता रहा था। लोगों ने डायल- 12 टीम को मौके पर बुलाया ।सूचना पर कादीपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके काफी देर बाद अखंड नगर की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।सूत्र
जा रही बिना नम्बर बुलेट को जब डीएम ने रुकवाया तो पता चला कि यह युवक ढूढ़ रहा है ड्रग इंस्पेक्टर को,क्या था पूरा मामला, देखे रिपोर्ट।