.तो मँगेतर ने रची थी हत्या की साजिश, सालभर बाद उठा पर्दा।
प्रेस-नोट संख्या-183*
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-09.06.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना कोतवाली देहात
..तो मँगेतर ने रची थी हत्या की साजिश, सालभर बाद उठा पर्दा
सुल्तानपुर : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,आरोपी मँगेतर सहित होने वाले सास ससुर हुए गिरफ्तार बीते वर्ष 2020 की 11 जून को लापता युवक का बीते वर्ष 2020 जून 16 को शारदा सहायक खण्ड 110 अलहादादपुर के करीब नहर में मिला था शव* परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका,पूरा मामला पड़ोसी जनपद अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र से हैं जुड़ा,जहा के रहने वाले *विश्वनाथ कश्यप निवासी पीपरपुर के पुत्र विवाह किशन कश्यप का विवाह सुल्तानपुर जिले के धंमौर थाना क्षेत्र निवासी हाजीपट्टी गांव के रहने वाले राजाराम कश्यप की पुत्री गुड़िया के साथ हुआ था तय बीते वर्ष 25 जून को किशन व गुड़िया का विवाह होना हुआ था सुनिश्चित,जानकारी मुताबिक विवाह के पहले *आरोपी मंगेतर ने युवक को 11 जून 2020 को शॉपिंग के लिए युवक को था बुलाया,युवक ने परिजनों को बुलाए जाने की सूचना देकर युवती से था गया मिलने युवक उसी दिन से हुआ था लापता,फिर 16 जून 2020 को नहर में मिला था युवक का शव,अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली देहात प्रभारी देवेन्द्र सिंह की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,हत्या में शामिल *गुड़िया उर्फ प्रभावती पुत्री राजाराम,कुसुमा पत्नी राजाराम,राजाराम उर्फ राजा पुत्र श्रीराम उर्फ झल्लर निवासी हाजीपट्टी थाना धंमौर व मालती देवी पत्नी रामदीन निवासी करवर नम्बर 3 नया बाग थाना लंभुआ को गिरफ्तार करने में पाई है सफलता,गिरफ्तार सभी हत्या आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है जुटी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के नेतृत्व थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान दिनांक 20/07/2020 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 339/2020 धारा 302 भादवि बनाम राजा कश्यप पुत्र स्व- झल्लर , कुशुमा पत्नी राजा कश्यप निवासी हाजीपट्टी थाना धम्मौर सुलतानपुर आदि 4 नफर पंजीकृत किया गया था जिसमे जिसमे विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये अभियुक्ता 1. गुड़िया उर्फ प्रभावती पुत्री राजाराम उर्फ राजा कश्यप तथा नामित मुल्जिमान 2. कुशुमा कश्यप पत्नी राजाराम उर्फ राजा कश्यप 3. राजाराम कश्यप उर्फ राजा पुत्र श्री राम उर्फ झल्लर कश्यप निवासीगण हाजीपट्टी थाना धम्मौर जिला सुलातनपुर अन्तर्गत धारा 302/201/34/394/411 भादवि तथा अभियुक्ता को पनाह देने के आरोप मे 4. मालती पत्नी रामदीन कोरी निवासी कवरपुर नं 03 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुरअन्तर्गत धारा 216 भादवि को लोहरामऊ बाईपास के समीप से गिरफ्तार किया कर 3000/-रूपये व घटना मे प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद कर किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह,
व0उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप यादव
उ0नि0 वीरपाल सिंह
का0 धर्मेन्द्र 2
का0 सन्दीप पाल
म0का0 प्रतिभा
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर व0उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्र मय हमराह का0 आमोद मिश्र का0 रंजीत सिंह व म0का0 कु0 राजू की संयुक्त टीम के द्वारा मु0अ0सं0 202/2021 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्ता श्रीमती दीक्षा मिश्रा पत्नी अनिल मिश्र निवासिनी ग्राम मुरली थाना लम्भुआ सुलतानपुर को मुरली नहर बाईपास से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता – श्रीमती दीक्षा मिश्रा पत्नी अनिल मिश्र निवासिनी ग्राम मुरली थाना लम्भुआ सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- व0उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्र
- का0 आमोद मिश्र
- का0 रंजीत सिंह
- म0का0 कु0 राजू
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 10, थाना हलियापुर से 04, थाना धम्मौर से 03, थाना लम्भुआ से 08, थाना दोस्तपुर से 01, थाना बन्धुआकलां से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना गोसाईगंज से 02 कुल 31 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#सांसद #मेनकासंजयगांधी का चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम 10 जून से,
प्रदेश में जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेसियों का धरना।
कोरोनो महामारी में अब जनपद में खाइये स्वादिष्ट हाईजेनिक लड्डू,युवा बैज्ञानिक की युवा सोच हुई साकार।