कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा समेत छह पर दायर हुआ मुकदमा

0 450

- Advertisement -

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा समेत छह पर दायर हुआ मुकदमा

नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल व पति अजय जयसवाल पर अभद्र टिप्पणी के आरोप से जुडा मामला

- Advertisement -

==================

सुलतानपुर । युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र समेत छह लोगों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के लिए नगर पालिकाध्यक्ष बबिता जयसवाल और उनके पति अजय जयसवाल ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट देवर्षि देव की अदालत अगली पेशी पर दोनों के बयान दर्ज करेगी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार जयसवाल ने फेसबुक पर भगवान परशुराम की जयंती पर फेसबुक पर विवादित पोस्ट की थी।। आरोप है कि इसके बाद वरुण मिश्र ने नगर पालिकाध्यक्ष व उनके पति के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की। लोगों को दोनों के विरुद्ध फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये। जिसके बाद कई लोगों ने अश्लील टिप्पणी की और नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल के सतीत्व पर भी सवाल उठाए। मामले में बबीता जयसवाल और अजय जयसवाल की ओर से अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा व विक्रम ठाकुर के जरिए अलग-अलग मानहानि के केस कोर्ट में दाखिल किये। याचिका में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र, शिवा दुबे, रामकृष्ण मिश्र, रवि तिवारी, निखिल तिवारी और सतीश कुमार उपाध्याय आरोपी हैं।


ARTO विभाग में नम्बर प्लेट लगवाने के नाम पर हो रहा था गोरखधंधा, शिकायत पर सीधे पहुँचे चर्चित IAS दीपक रावत,लिया बड़ा फैसला।

अकारीपुर में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार वृद्धि पर किया प्रदर्शन।

#संचारीरोग के रोक थाम के लिए #सीडीओ अतुल वत्स ने खुद ही संभला जिम्मा,ब्लाक परिसर से लेकर तालाब का चला सफाई अभियान।

नाली के विवाद में भतीजे ने फावड़े से चाचा को उतारा मौत के घाट,हुआ फरार।