कटका मायंक रोड पर पहुंची इंजीनियरिंग टीम,चाक-चौबंद होगा मयांग की सड़क।

0 547

- Advertisement -

चाक-चौबंद होगा कटका मायंक रोड, पहुंची इंजीनियरिंग टीम

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी और विधायक सूर्यभान सिंह की पहल पर कटका‌-मायंग रोड बनाने निकली पीडब्ल्यूडी की इंजीनियरिंग टीम। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से जुड़े डंपरों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हुआ था 14 किलोमीटर संपर्क मार्ग। अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र अहिरवार बोले, इंजीनियरों की देखरेख में शुरू कराया गया कार्य। ‌

- Advertisement -

विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित सरकार ने गांवो व गरीबों का चौतरफा विकास किया।

सीडीओ अतुल वत्स ने मनियारपुर गांव का किया औचक निरीक्षण,APO का वेतन रोकने का दिया निर्देश।