अलीपुर पॉवर हॉउस द्वारा चलाया जा रहा ट्री कटिंग का अभियान

0 263

- Advertisement -

अलीपुर पॉवर हॉउस द्वारा चलाया जा रहा ट्री कटिंग का अभियान

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर के अलीपुर पॉवर हॉउस द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए चल रही ट्री कटिंग इस खराब मौसम में भी अलीपुर पावर हाउस के अवर अभियंता नरसिंह द्वारा लाईन पर लगे पेड़ो की कटाई की जा रही है जिससे भविष्य में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना कम हो अलीपुर पावर से संबंधित कर्मचारी हैपी शुक्ल और गुड्डू पांडेय अलग अलग टीमों में पहुंच कर इस खराब मौसम में भी कार्य करवाते हुए दिखाई दिए जेई साहब द्वारा जानकारी दी गई की यह कटिंग पिछले दिनों भी चली थी आवश्यकता पड़ने पर फिर से ट्री कटिंग किया जा रहा है इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि खराब मौसम और आंधी,बारिश की वजह से आये दिन कहीं न कहीं कोई न कोई पेड़ गिरता रहता है जिससे लाइट दो ,दो दिन तक ख़राब रहती है और दर्जनों गाँव अंधेरे में रहते हैं ऐसे में बिजली व्यवस्था सही हो सके और आगे फिर वह स्थिति न आये जिसके लिए अलीपुर पॉवर हॉउस द्वारा चलाया जा रहा ट्री कटिंग अभियान बहुत ही सराहनीय है इस समय बारिश हुई है और बारिश रुक रुक कर हो भी रही है फिर भी इस बात की परवाह किये बिना कि पेड़ो पर काई लगी है और अगर पैर फिसला तो नीचे गिर जायेंगे फिर भी ट्री कटिंग जारी है जिससे क्षेत्र की जनता को असुविधा न हो सके। इस मौके पर क्षेत्र के भुवनेश्वर दत्त दूबे, दिव्यांश विक्रम सिंह,अभिषेक पाण्डेय, प्रेमचंद्र तिवारी समेत अन्य लोगों ने इस पहल की सराहना की।

- Advertisement -

बकरियों के झुंड से टकराकर पलटी कार,तीन घायल।

त्याग और बलिदान की परंपरा के वाहक हैं राहुल गाँधी-वरुण मिश्र

सुल्तानपुर की शान बना 100 फिट का ऊंचा तिरंगा


#चिकित्सकों के उत्पीड़न के विरोध में #आइएमए ने सौंपा #ज्ञापन ।#सुल्तानपुर