#अमेठी-मेरा गांव स्वच्छ गावं अभियान के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी ब्लाक संग्रामपुर का किया निरीक्षण,निरीक्षण में सफाई से हुई नाराज

0 331

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आज दिनांक 09/06/2021 विकास खण्ड संग्रामपुर के ग्रामसभा भवसिंहपुर मे स्थिति अमृतकुड वासिनी कालिका धाम का किया निरीक्षण यहां की गंदगी देखकर हुए नाराज।

- Advertisement -

जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी श्रेया मिश्रा ने कालिकन धाम का निरीक्षण किया यहां पर कई यात्री सेट बने हुए है जिसमे यहाँ भक्त आकर कालिका माता के लिए भोज करते है और उसका कचरा कूडादान मे न फेककर इधर उधर फेक देते है।जिसके कारण कालिकन धाम मे कचड़े का अम्बार लगा रहता है।

यह देखते हुए पंचायती राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने प्रत्येक मंगलवार को कालिकन धाम मे ब्लाक के सभी सफाई को लेकर कालिकन धाम को कचरा मुक्त बनाकर स्वच्छ धाम बनाने को कहा वही इन्होंने एक निश्चित स्थान पर गड्ढा बनाकर कूड़ा उसी स्थान पर डालने का निर्देश दिय।

वही भौसिंहपुर ग्रामसभा मे सफाईकर्मी न होने पर ग्रामसभा प्रधान अशोक उपाध्याय(रज्जू) ने अपने ग्रामसभा के लिए एक सफाई कर्मी की मांग की।

निरीक्षण के दौरान आर.पी सिंह पंचायती राज विभाग जिला अमेठी सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर पं दीनदयाल दूबे,पंचायत अधिकारी संग्रामपुर योगेश श्रीवास्तव व भवसिंहपुर प्रधान रज्जू उपाध्याय व ब्लाक के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।