अकारीपुर में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार वृद्धि पर किया प्रदर्शन।
- सुल्तानपुर में पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार वृद्धि से नाराज ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आज सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान इनके सदस्यों ने रास्ते मे सड़क किनारे ट्रकें खड़ी कर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा डीजल और पेट्रोल के दामो में वृद्धि होने से मंहगाई में वृद्धि स्वाभाविक है। बढ़ती मंहगाई से आम जन के साथ साथ हम मोटर मालिक भी बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड पर सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही है। डीजल पेट्रोल की कीमतें तो बधाई जा रही हैं, लेकिन मालभाड़ा अभी भी पुराने रेट पर चल रहा है। इन्ही सब मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन के दर्जनों सदस्य अमहट स्थित अकारीपुर में एकत्रित हुये और चक्का जाम कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
#पेट्रोलडीजल के #दामो में लगातार #वृद्धि से #नाराज #ट्रांसपोर्टयूनियन ने सोमवार को #प्रदर्शन
बाइट- विनय सिंह- अध्यक्ष- ट्रांसपोर्ट यूनियन
#संचारीरोग के रोक थाम के लिए #सीडीओ अतुल वत्स ने खुद ही संभला जिम्मा,ब्लाक परिसर से लेकर तालाब का चला सफाई अभियान।
नाली के विवाद में भतीजे ने फावड़े से चाचा को उतारा मौत के घाट,हुआ फरार।
#फार्च्यूनर और #सफारी सवार लोगों ने गाड़ी पर की #फायरिंग,#मोनूसिंह के समर्थकों पर लगा आरोप।