#भाजपा जिला नेतृत्व ने अजय जायसवाल को पार्टी से बाहर करने की की ‘सिफारिश’ !।

0 556

- Advertisement -

भाजपा ने बैठक कर सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को खराब करने के लिए पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल को पार्टी से निष्कासन की सस्तुति का पत्र पार्टी नेतृत्व को भेजा

ब्रेकिंग-सुल्तानपुर

- Advertisement -

भाजपा जिला नेतृत्व ने किया अजय जायसवाल को पार्टी से बाहर करने की ‘सिफारिश’ !
• बैठक के बाद भेजी
• प्रदेश नेतृत्व को भेजी रिपोर्ट
बैठक में पार्टी के सांसद-विधायकों के प्रतिनिधियों ने भी किया प्रतिभाग।
• पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल को नहीं आमंत्रित किया गया बैठक में।
• पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल के पति हैं पूर्व जिपं सदस्य अजय जायसवाल।
• सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपनी टिप्पड़ियों से सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने के है आरोप।

सुलतानपुर।भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ आर.ए.वर्मा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों, पूर्व जिला अध्यक्ष, विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि की उपस्थित में एक आवश्यक बैठक पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने व वातावरण को खराब करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, पूर्व जिला अध्यक्षों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहाँ कि पूर्व जिला उपाध्यक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के लिए माहौल खराब कर रहें है। बैठक में उपस्थित पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल को पार्टी से निष्कासन की सस्तुति की।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने बताया कि बैठक में अजय जायसवाल के सर्वसम्मति से हुए पार्टी से निष्कासन की संस्तुति के निर्णय का पत्र काशी क्षेत्र व प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया गया है। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं राज्यपाल से सम्मानित हनुमंत इण्टर कालेज, धम्मौर के पूर्व प्रधानाचार्य वंशराज सिंह एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता उदय पाल सिंह के निधन पर पार्टीजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे,पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, विधायक राजेश गौतम, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता ओम प्रकाश पांडे बजरंगी,जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान एवं आनन्द प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

डीएम व सीडीओ ने गेंहूँ क्रय केन्द्र बनरहा का किया आकस्मिक निरीक्षण,केंद्र प्रभारी मिले अनुपस्थित।

पिकप वाहन लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

दोस्तपुर के बाद अब कूरेभार क्षेत्र में कट्टा हाथ संग फोटो हुई वायरल।

डीएम ने कहा बगैर पूछे अगर तुम बोले तो थाने में बंद करा दूँगा, अधिकारी की सिट्टी पिट्टी हुई गुम, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।