अभियुक्त ने अपनी पीआरडी प्रेमिका को हत्या कारित करने में बनाया ढाल,बाग में अधेड़ को बुला कर उतारा मौत के घाट।

0 1,024

- Advertisement -

सुल्तानपुर-नहर में अधेड़ का शव मिलने का मामला। जमीनी रंजिश में हत्या कर फेंका गया था अधेड़ का शव। विपक्षी ने महिला पीआरडी प्रेमिका के जरिये बाग में बुलवाया था अधेड़ को। शारीरिक सबन्ध का लालच देकर महिला पीआरडी ने था बुलाया। बाग में साथी के साथ अधमरा कर विपक्षी ने नहर में फेंका था अधेड़ को। पुलिस ने महिला पीआरडी, आरोपी विपक्षी और साथी युवक को किया गिरफ्तार। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बड़ाडाड़ रसहरा गांव का मामला।

शारीरिक संपर्क का लालच देकर महिला पीआरडी ने कराई अधेड़ की हत्या

- Advertisement -

बल्दीराय थाना स्थानीय पर यह सूचना प्राप्त हुई थि कि बघौना नहर पुलिया के पास शारदा सहायक नहर में किसी अज्ञात व्यक्ति के शव बहता हुआ जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया गया,तो गाँव वालों की मदद से ज्ञात हुआ था कि यह शव लाल बहादुर पुत्र अहीबरन उम्र-45 वर्ष का नहर में पाया गया था। जिस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुये घटना की जानकारी करने पर पाया गया कि मृतक का अपने गांव के भारत यादव से जमीनी मुकदमा तहसील न्यायालय में चल रहा था जिसमें मृतक द्वारा कई मुकदमे करके अभियुक्त पक्ष भारत यादव को परेशान किया जा रहा था। इससे आजिज आकर भारत यादव ने अपनी प्रेमिका रेखा जो पीआरडी है से फोन कराकर मृतक को एक बाग में शारिरिक सम्पर्क का लालच देकर बुलवाया। रेखा और मृतक बाग में बैठकर अवैध संबंधों के बारे में बात करते हुए कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे तभी अभियुक्त अपने एक सहयोगी राहुल के साथ आया तथा मृतक के सर पर डंडे से प्रहार किया तथा जूतों से उसकी पसलियों पर काफी प्रहार किया जिससे उसकी पसलियां टूट गई और अधमरा करते हुए उसे घसीट कर नहर में डाल दिया था। मृतक को आई चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना में शामिल तीनों आरोपी भारत यादव उसके सहयोगी राहुल तथा प्रेमिका रेखा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आला कत्ल डंडा एवं अन्य सामग्री बरामद कर ली गई है। अभियुक्तों का चालान करके आज न्यायालय रवाना किया जा रहा है


#वर्दीधारीप्रेमिका का #कारनामा, प्रेमी के कहने पर उसके विपक्षी को अपने प्यार के झांसे में किया कैद,बाग में बुला कर साथी संग मिल कर दी हत्या,देखे पुलिस का सनसनीखेज खुलासा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. PRD रेखा देवी पुत्री बाबूराम उम्र-35वर्ष निवासी- निवासी-पूरे नागेश्वर दुबे,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
  2. भारत यादव पुत्र नन्हे उम्र-44वर्ष लगभग निवासी-बड़ाडाड़,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
  3. राहुल कुमार पुत्र मंटू सिंह उम्र-25वर्ष लगभग निवासी-पूरे नागेश्वर दुबे,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर व मूल निवास-वरभीघा मिशन चौक,थाना-वरभीघा,जनपद-सतपुरा,बिहार

बरामदगी
01.आलाकत्ल दो अदद बाँस के डण्डे
02.घटना में प्रयुक्त दो अदद मोबाइल फोन
03.घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर वाहन संख्या-DL65AB9184
04.मृतक की एक अदद साईकिल व एक जोडी चप्पल
05.अभियुक्त की जामातलाशी से 1450 रुपये नगद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय मय हमराह पुलिस बल, थाना- बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर।

जयमाल से पहले दुल्हन ने दूल्हे से पूछा दो का पहाड़ा, ना सुना पाने पर शादी से किया इनकार।