L1- L2 हॉस्पिटल में आईकार्ड धारक तीमारदार को ही मिलेगी एंट्री-सीडीओ अतुल वत्स।

0 308

- Advertisement -

आईकार्ड धारक तीमारदार को ही मिलेगी L1- L2 हॉस्पिटल में एंट्री

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के मुताबिक आई कार्ड में तीमारदार का मोबाइल नंबर समेत पूरा परिचय होगा।

- Advertisement -

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के संयुक्त निरीक्षण के दौरान स्वच्छता चिकित्सा और सुप्रबंधन के दिये गए दिशा निर्देश।

सुल्तानपुर : l1 और L2 में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने और तीमारदारों को संक्रमण से बचाने के लिए आई कार्ड सेवा शुरू की गई है। प्रति मरीज एक आई कार्ड हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से जारी किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के मुताबिक आई कार्ड में तीमारदार का मोबाइल नंबर समेत पूरा परिचय होगा। कार्ड नहीं रखने वाले तीमारदार प्रवेश से वर्जित होंगे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के संयुक्त निरीक्षण के दौरान स्वच्छता चिकित्सा और सुप्रबंधन के दिशा निर्देश दिए गए।

मुम्बई में मछली पकड़ने के लिये शिप से समुद्र में गया जनपद का मजदूर आया ताऊतेतूफान की चपेट में,

#भाजपा जिला नेतृत्व ने नगरपालिका अध्यक्ष पति अजय जायसवाल को पार्टी से बाहर करने की की;सिफारिश।