108 रेलकर्मी हुए टीकाकृत, डेढ़ सौ का स्वास्थ्य परीक्षण।
108 रेलकर्मी हुए टीकाकृत, डेढ़ सौ का स्वास्थ्य परीक्षण
सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जंक्शन के रेलवे अस्पताल में स्वास्थ्य महकमे की तरफ से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 108 रेल कर्मचारियों को टीके लगाए गए। वहीं डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारी व उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट केशव गुप्ता ने लोगों को कोविड-19 से बचने के सूत्र और सतर्कता संबंधी जानकारियां दी। किशोर गुप्ता ने कहा कि हर हाल में मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी बनाएं। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी का कैंप आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान हुए एंटीजन टेस्ट में सभी रेल कर्मचारी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। आईटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेकर कई रेल कर्मचारियों का लखनऊ राजधानी भेजा गया है। बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी व उनकी गृहणियों ने स्वास्थ्य केंद्र शिविर में हिस्सा लिया।
ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर प्रभारी मंत्री ने किया उदघाटन।
प्रधान की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
तिलक कार्यक्रम में निमंत्रण देना भाई को पड़ा मंहगा,सगे भाई ने मार कर किया अधमरा।