पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 475

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-07.05.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-मोतिगरपुर

01.थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधी सन्तोष तिवारी उर्फ उमेश तिवारी पुत्र देवता प्रसाद निवासी-दियरा,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-94/21 धारा-3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

02.थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-85/21 धारा-2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अशोक कुमार जायसवाल पुत्र कल्लू जयसवाल निवासी-बेलहरी,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-बल्दीराय

थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-134/21 धारा-147/148/307/504/506/427भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त जहीर अहमद पुत्र युसुफ निवासी-चककारी भीट, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-अखण्डनगर से 05,थाना-लम्भुआ से 07,थाना-मोतिगरपुर से 02,थाना-दोस्तपुर से 03,थाना-बल्दीराय से 06,थाना-जयसिंहपुर से 05 कुल 28 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रधानी जीते इमरान ने सारी हदें की पार, समझा अपने को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, गली मोहल्ले में जुलूस के माध्यम से नया पाकिस्तान का देखा सपना।

कोरोनो काल मे झोलाछाप डॉक्टर ने बाग में खोल दिया अस्पताल, सैकड़ों मरीज के इलाज में पेड़ पर लटक रही है ग्लूकोज बॉटल।