पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 531

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-06.05.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-मोतिगरपुर

थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधी शुभम वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी-बढौनाडीह,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-91/21 धारा-3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-करौंदीकला

थाना-करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-54/21 धारा-376D/506भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 01.रवि हरिजन पुत्र सुरेश हरिजन 02.शिवनाथ हरिजन पुत्र रामचन्द्रर हरिजन निवासीगण-नरायनपुर,थाना-करौंदीकला,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-बल्दीराय

थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-134/21 धारा-147/148/307/504/506/427भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त मो0 मुसीर पुत्र मो0 युनुस निवासी-चककारी भीट, थाना-बल्दीराय, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-146/21 धारा-323/504/506/308/34भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.सहदेव यादव पुत्र रामभजन यादव 02. अंगद यादव पुत्र शुकदेव यादव निवासी-पूरे कस्तूरी, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर व मु0अ0सं0-147/21 धारा- 323/504/506/336/308/34भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01रंजीत कुमार प्रजापति पुत्र रमछेवार प्रजापति निवासी-पूरे कस्तूरी, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-गोशाईंगज से 02,थाना-अखण्डनगर से 05,थाना-कूरेभार से 04,थाना-हलियापुर से 01,थाना-बल्दीराय से 07 कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

डीएम एसपी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण ,सब्जीमंडी गेंहूँ क्रय केन्द्र पर दिखी अफरातफरी।

पापा के बाद चाची अब बिटियां को मिली गांव के मुखिया की जिम्मेदारी,देखे पूरी खबर।


#कोरोनो महामारी से हो रही मौत पर गीतकार ने लिखी समाज की पीड़ा। मिलत नइखे लकड़ी कफनवव ओराता, काहे तू खेल अइसेन खेलले विधाता,लड़की के गाये गीत ने मचाया धमाल।