कोविड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर रूम में बैठकर मरीजों के इलाज की रखी जायेगी निगरानी।

0 310

- Advertisement -

सुल्तानपुर में अब जिला प्रशासन ने अनोखी शुरुवात की है। गंभीर रूप से भर्ती कोविड मरीजों की निगरानी के लिये लेवल वन और लेवल टू के अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया। अब जिलाधिकारी कार्यालय में बने एकीकृत कोविड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर रूम में बैठकर मरीजों के इलाज की निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा इस सेंटर पर कोविड चिकित्सा,बेड और एम्बुलेंस चाहने वालों लोगों को तत्काल व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

वीओ- बताते चलें कि कोविड मरीजों की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अनोखी शुरुवात की है। जिलाधिकारी कार्यालय में बने एकीकृत कोविड एन्ड कमांड सेंटर में 24 घण्टे कर्मचारी बैठाए गए हैं, ताकि मरीजों के इलाज, उनके लिये बेड और एम्बुलेंस समेत तमाम व्यवस्थाएं यहां से मरीजों को उपलब्ध करवाई जा सकें। इसके अलावा कोविड अस्पताल लेवल वन और लेवल टू के अस्पताल के अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है ताकि जिलाधिकारी कार्यालय से वहां की निगरानी की जा सके। यदि इस अस्पतालों में कोई भी जरूरत पड़ती है या इलाज में लापरवाही की शिकायत दिखाई पड़ती है तो बिना अंदर गए अधिकारी यहां से सीधे उसपर निगरानी बना सकेंगे। इसके अलावा अन्य दिशा निर्देश भी यहीं से बैठे बैठे जारी कर सकेंगे।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर का जिला प्रशासन ने #कोविडकेयरसेंटर में की अनोखी पहल, बिना अंदर गए ही होगी #निगरानी

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुल्तानपुर

पंचायत चुनाव में हार का नतीजा है कि हमको व हमारे समर्थकों को किया जा रहा है परेशान-बाहुबली मोनू सिंह।