कोरोनो संक्रमित महिला की डेड बॉडी गांव पहुँचते ही हुड़दंगी युवको का हंगामा, पुलिस से की हाथापाई।

0 622

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर कोविड संक्रमित महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद जब परिजन एम्बुलेंस की मदद से गांव पहुंच कर मरीज की डेड बॉडी अंत्येष्टि स्थल तक ले गए। जहां पर किसी बात को लेकर गांव के उदंडी युवकों ने पुलिस के साथ हंगामा खड़ा कर दिया।इस पूरे मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार को ट्रामा सेन्टर सुलतानपुर में बने एल-2 हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमित महिला उर्मिला देवी पत्नी श्रीराम मिश्रा नि0- नटौलिया (गांव मदनपुर पनियार) थाना- लम्भुआ सुलतानपुर की मृत्यु हो गई थी । जिसका शव एम्बुलेन्स के माध्यम से नटौलिया गांव लाया गया । शांति/सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पीआरवी 4442 पर तैनात कां0 हरीश चौधरी व हो0गार्ड शहबुद्दीन की ड्यूटी लगाई थी । शव को गांव में छोड़ने के पश्चात ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वापस आ रहे थे कि गांव के 3-4 व्यक्ति टेम्पों से लकड़ी ले जा रहे थे, वे लोग पुलिस वालों को देखकर गाली देने लगे । जिसपर दोनों पक्षों में कहा-सुनी व हाथापाई हुई । वादी हरीश चौधरी की तहरीर पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले तथा कोविड – 19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले चार नामजद व एक अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना लम्भुआ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

- Advertisement -


#कोरोनोसंक्रमित महिला की बॉडी गांव में पहुँचते ही हुआ हंगामा,#पुलिस से हुई झड़प, कई लोग हुए #अरेस्ट।

इस पूरे मामले पर सीओ सतीश चंद्र शुक्ल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया/-

शोशल मीडिया पर महिला सरपंच का वीडियो मचाया धमाल,मिल रही हैं चारो तरफ से तारीफ, देखे रिपोर्ट।


#ऑक्सीजनमास्क पहन कर #लवयूजिंदगी गाने वाली #बहादुरलड़की अस्पताल में मौत से जंग हारी, हुई मौत।