आपदा में अवसर तलाश रहे है लोगो के लिए यह वीडियो दे रहा है नशीहत।

0 397

- Advertisement -

आपदा में अवसर तलाश रहे है लोगो के लिए यह वीडियो नशीहत दे रहा है।
यह वीडियो कहाँ का है यह जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है लेकिन जिस तरीके से इस वीडियो में अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने किराना व्यवसाई को सीख दी वह शोशल मीडिया पर लोगो द्वारा काबिलेतारीफ बताई जा रही हैं।पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम अपने बच्चों से नही मिल पा रहे हैं इस महामारी में सिर्फ दो से तीन घंटे सो पा रहे हैं सांसद ने एक करोड़ रुपए संस्था को दान किया है कोई भूखा ना रहे और आप लोग पैसा बनाने में लगे हो।

- Advertisement -


आपदा में अवसर तलाश रहे किराना व्यवसाई की #पुलिस ने ली जम कर क्लास,हुआ #वीडियोवायरल


[ वही पुलिस कर्मियों ने कहा कि हम इस महामारी में अपने बच्चों से मिल नही पा रहे हैं ,राशन की दुकान पर रेट टू रेट सामान नहीं बिक रहा है ₹15 का सामान ₹100 में बिक रहा है इस महामारी ने सांसद ने एक करोड रुपए दान किया है, 2 से 3 घंटे से ज्यादा हम लोग सो नही पा रहे हैं हम लोग गरीब मोटरसाइकिल चालकों को चालान नहीं कर रहे हैं क्यों कि ढाई सौ रुपए वह कमा नही पा रहे हैं तो रहे तो ढाई सौ रुपए का चालान कहां से जमा करेंगे इस समय समाज में परोपकार करने का समय है।

#अमेठी-#सीएसआर के अंतर्गत 3 औद्योगिक इकाइयां स्थापित करेंगी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

कूरेभार सुल्तानपुर-केडी न्यूज़ पर देखिए कूरेभार ब्लॉक के सभी 89 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की सूची

सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर विकासखंड के चुने गए ग्राम प्रधान की लिस्ट।

वायरल वीडियो में गीत के माध्यम से अंशिका उपाध्याय ने कोरोनो पर लोगों को किया जागरूक।