पंचायत चुनाव की देखे अपडेट रिपोर्ट, कहाँ से विधायक की भाभी हारी चुनाव तो कहां एक वोट के लिए घंटो होता रहा मतगणना।

0 2,234

- Advertisement -

सुलतानपुर-

विकास खंड दूबेपुर के कटावां ग्राम सभा से निर्वतमान प्रधान व प्रत्याशी रिंकू सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शीतला प्रसाद सिंह को 115 मतों से पराजित कर रिंकू सिंह ने दूसरी बार ग्राम प्रधान पद पर हुई विजय श्री ।
[अपडेट
वार्ड 36 से

रंजीत यादवकी पत्नी मंजू यादव 2924
Bjp के कृपा शंकर मिश्राकी पत्नी आशा मिश्रा 1782

- Advertisement -

रंजीतके पत्नी1142वोटों से आगे
[ वार्ड 33
ज्ञान प्रकाश यादव की पत्नी कमलेश लगभग 400 वोटों से अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी नीलम यादव पत्नी पवन यादव से आगे
[सुलतानपुर

विकास खंड दूबेपुर के कटावां ग्राम सभा से निर्वतमान प्रधान व प्रत्याशी रिंकू सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शीतला प्रसाद सिंह को 115 मतों से पराजित कर रिंकू सिंह ने दूसरी बार ग्राम प्रधान पद पर हुई विजय श्री ।

कादीपुर विकासखंड क्षेत्र के बिजेथुआ राजापुर सूरापुर से सरोज पत्नी संदीप ने मारी बाजी 169 वोट से ग्राम प्रधान के पद पर हुई विजयी
[ वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु राधे कांत यादव भाजपा प्रत्याशी से 12 सीटों से आगे चल रहे हैं यह अपने मित्र अरुण यादव के बड़े भाई हैं
[वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु राधे कांत यादव भाजपा प्रत्याशी से 12 00 वोट से आगे चल रहे हैं यह अपने मित्र अरुण यादव के बड़े भाई हैं
[: कादीपुर के लक्ष्मणपुर गाँव से योगेंद्र सिंह के भतीजे गप्पू सिंह चुने गए प्रधान ।
[: कादीपुर नगरपंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना की भाभी मालापुर जगदीशपुर से 336मतो से जीती


[बीडीसी प्रत्याशी की अप्पति पर रोका गया मतगणना
( सुल्तानपुर)यहां के जितेंद्र गुप्ता और
मनीष कुमार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि एक ही टेबल पर आज दो अलग-अलग वार्ड संख्या 11 और 12 के मतों को मिला दिया गया ।जिससे मतपत्रों की खिचड़ी हो गई ।पता चला है या अलग-अलग प्रत्याशियों का एक ही चुनाव चिन्ह होने के कारण यह भ्रम की स्थिति हो गई है कि किसका वोट कौन सा है ।पीड़ितों ने मतदान कक्ष में मौजूद उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में एप्लीकेशन देकर मत पत्रों की गिनती रोकने की मांग की है।जिस पर मतगणना रोक दी गई है ।कमोबेश यही हालत अमहट के गोराबारीक क्षेत्र का है। जहां के कमलेश श्रीवास्तव ने आपत्ति दर्ज कराते हुए जांच की मांग की है। प्रत्याशियों में कहां है बीते 19 अप्रैल को मतदान के दौरान मौजूद अधिकारियों से बात की आशंका जाहिर करते हुए सुझाव दिया था इस सब पर क्रमांक डाला जाए ।लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया ।नतीजा आज भ्रम की स्थिति हो गई है और रिजल्ट उनका आ नहीं सका।

[ सपा समर्थित रंजीत यादव की पत्नी ने दर्ज कराई जीत

अपडेट
वार्ड 36 से

रंजीत यादवकी पत्नी मंजू यादव 1359वोटों
Bjp के कृपा शंकर मिश्रा की पत्नी आशा मिश्रा को किया पराजित

रंजीत यादव की पत्नी को 3281वोट को प्राप्त किया।
वहीं रनर रहीं आशा मिश्रा को कुल1910वोटों से सन्तोष करना पड़ा।
बीते पंचायत चुनाव में 2509वोट प्राप्त कर रनर रहे थे।
[ वार्ड 42 से आया नतीजा

अपनी बेहतर छवि और रणनीति के किये माहिर पृथ्वीपाल यादव ने हैट्रिक लगाई है।ओवैसी की पार्टी AiMim से कमरुद्दीन को 2029 वोटों से शिकस्त दी है। जिलाध्यक्ष की भाभी केशा यादव पत्नी जगतलाल यादव ने जीत दर्ज कराकर सफलता दर्ज कराई है।
जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल ने बताया कि यह उनकी नहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है।
[सुलतानपुर ब्रेकिंग

वार्ड नंबर 33 की मतगणना के दौरान सत्ता पक्ष का दबाव बनाने की अफवाह पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडेय को धुना। गणपत सहाय महाविद्यालय में मची भगदड़ पर पहुंचे आलोक सिंह, बंधुआकला थानाध्यक्ष प्रवीण यादव। आरोपी विनय और राजेश को पुलिस ने लिया हिरासत में। भाजपा नेता कृपाशंकर मिश्र ने की अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग। दुबेपुर ब्लॉक की मतगणना थोड़ी देर के लिए हुई प्रभावित। नीलम यादव पत्नी पवन यादव और कमलेश पत्नी ज्ञान यादव के बीच चल रहा मुकाबला।


[वायस आफ़ लखनऊ के ज़िला संवाददाता पंकज पाण्डेय की माता श्रीमती उर्मिला पाण्डेय बनी दोस्तपुर के पलिया गोलपुर की प्रधान।


[सुल्तानपुर
जिला पंचायती चुनाव की मतगणना पयागीपुर स्थित गणपत
सहाय महाविद्यालय में चल रही है जहां पर वार्ड नंबर 36 की प्रत्याशी मंजू यादव पत्नी रंजीत यादव 1359 वोट से जीत चुकी हैं अभी तक अधिकारियों द्वारा घोषणा भी नहीं की गई और वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 33 की प्रत्याशी कमलेश यादव पत्नी ज्ञान यादव अपने प्रतिद्वंदी नीलम यादव पत्नी पवन यादव से लम सम 400 वोट से कमलेश यादव आगे चल रही हैं तो वही प्रतिद्वंदी के लोग आकर बवाल करना चालू किए मारपीट होने लगी मौके पर बंधुआ कला इंचार्ज प्रवीण यादव और चौकी इंचार्ज रामप्रकाश यादव ने आकर मोर्चा संभाला बवाल कर रहे लोगों को दबोचा भेजा कोतवाली प्रत्याशी कमलेश यादव का कहना है की भाजपा समर्थित लो मोबाइल लेकर अंदर घुस आए हैं और बवाल करने की कोशिश कर रहे हैं

कूरेभार विकास खंड में अभी तक 71 प्रधानों को मिला प्रमाण पत्र अंतिम राउंड का चल रहा है मतगणना। सबसे दिलचस्प मुकाबला ब्लाक के

सबसे दिलचस्प सीट ब्लाक के सलीमपुर ग्रेट गांव की चल रही प्रधानी की सीट रही जिसमे एक वोट से बंदना पांडेय को सुबह चार बजे एनाउंसमेंट कर के जीत हासिल होना बता दिया गया तो वही उसी सीट की रिकॉन्टिग होने पर रनर प्रत्याशी गीता सिंह एक वोट से जीत हासिल कर ली।

अभी और भी मिलेगी जानकारी देखते रहे सिर्फ के.डी न्यूज़ पर

विधायक की भाभी हारी चुनाव

विधायक कादीपुर राजेश गौतम की भाभी पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत (BDC) का चुनाव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7 वोटों से हार गई।

[ वार्ड नं 45 से मंगेश यादव जीत की ओर बढ़ रहे है 2000 मतो की बढ़त
[ निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह रिकार्ड मतो से बीडीसी का चुनाव जीते। जयसिंहपुर प्रमुख पद की कर रहे दावेदारी।

[: सुल्तानपुर।कुड़वार ब्लाक के गंजेहड़ी गांव से ग्राम प्रधान प्रत्याशी हसीब जीत की हैट्रिक
लगा चुके हसीब समर्थको मे काफी खुशी देखने को मिल रही है हसीब के समर्थकों ने फूल माला पहना कल खुशी जाहिर की
[ सुलतानपुर , वार्ड सख्या 35 से 2500 वोटों से हंसराज यादव विजयी ।
[ अभिषेक सिंह राणा को वार्ड नं 11 से ज़ि.प.स. निर्वाचित होने की हार्दिक बधाई
[ ओपी चौधरी वार्ड नंबर 16 से विजयी घोषित 3200 वोटो से
[ वार्ड नम्बर 24 से अर्चना सिंह की हुई जीत पूर्व विधायक सोनू सिंह की बहन है अर्चना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही है अर्चना सिंह