सुलतानपुर में स्थित #ट्रामासेंटर में जल्द ही #आक्सीजनप्लांट किया जायेगा स्थापित-#मेनकागांधी

0 333

- Advertisement -

सांसद मेनका संजय गांधी ने जिले की स्थिति को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ग्रह से दूरभाष पर की वार्ता

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में कोविद-19 से बेहतर ढंग से लड़ने व आक्सीजन उपलब्धता को लेकर आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी से दूरभाष पर बात की।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी ने सांसद मेनका संजय गांधी को आश्वस्त करते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार के सौजन्य से तमिलनाडु की कंपनी द्वारा सुलतानपुर में स्थित ट्रामा सेंटर में जल्द ही आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जायेगा, जिससे ट्रामा सेंटर में बनाया गया एल-टू हास्पिटल में मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो जायेगी।उन्होंने यह भी बताया कि जिले में स्थित अस्पतालों में आक्सीजन उपलब्धता को लेकर सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।सांसद मेनका संजय गांधी ने जिलेवासियों से कोरोना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं का सहयोग एवं सम्मान करने की अपील की है।उन्होंने जिलेवासियों से मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाने और लोगों से घर में रहने की भी अपील की है। उन्होंने कहा जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकले। सांसद मेनका संजय गांधी लगातार जिले की स्थिति पर नजर रखे हुए है।वह सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं से बराबर संपर्क में है।

- Advertisement -

एल वन व एल टू का लम्भुआ #विधायक #देवमणिद्विवेदी ने देखी हकीकत।

त्रिस्तरीय #पंचायतचुनाव के दौरान मतगणना स्थल पर जाने के लिए एजेंटो को कोरोना की जांच रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री।


#गांव के कवि ने आज के दौर में हो रहे चुनाव को अपने व्यंग्यात्मक लहजे में सुनाया,शोशल मीडिया पर हुआ वायरल