विधायक ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिये लिखा सीडीओ को पत्र,ऐतिहासिक निर्णय पर जनता में हो रही है प्रसंसा।
सुल्तानपुर- भाजपा विधायक राजेश गौतम ने लिखा सीडीओ को पत्र। विधायक निधि ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिये लिखा पत्र। कादीपुर CHC में करीब 25 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट। कादीपुर विधानसभा से विधायक है राजेश गौतम
कादीपुर में लगेगा आक्सीजन प्लांट
सुलतानपुर।
कादीपुर विधायक राजेश गौतम कोरोना संक्रमण काल में आक्सीजन की कमी को देखते हुए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में तत्काल आक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए परियोजना निदेशक को पत्र देकर आमजन को राहत देने का कार्य किया है।
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को संबोधित पत्र में विधायक राजेश गौतम ने कहा है कि आक्सीजन आपूर्ति हेतु आक्सीजन प्लांट लगाया जाना सुनिश्चित करें।45एलपीएम छमता वाला माडल नम्बर एम ओएसएस 450 जिसकी कीमत 24 लाख पचपन हजार रुपए है।यह प्लांट घोड़ू इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर के परिसर में स्थापित किया जाएगा। विधायक राजेश गौतम ने कहा है कि आम जनता की जरुरतों को ध्यान में प्राथमिकता पर रखते हुए एक सप्ताह के भीतर प्लांट लग जायेगा।
सीडीओ कार्यालय से की गई पुष्टी
Oxygen Plant के लिए प्रयास,
जनपद में लगभग 100 बेड पर निर्बाध Oxygen सप्लाई करने की तैयारी।
- UPEIDA से CSR में 36.7 लाख स्.2 ट्रामा सेंटर के लिए। इसका आर्डर हो गया है। इससे 40-45 bed पर ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति होगी, जिसमें 10 दिन तक का समय लगेगा और यह कोयम्बटूर, तमिलनाडु से आ रहा है।
- विधायक कादीपुर ने CHC कादीपुर के लिए एक प्लांट दिया है, जो 5 दिन में लग जायेगा। इससे 35-40 बेड पर ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति होगी। आपके प्रयास से कादीपुर का संक्रमित, जिसे जिला अस्पताल आने में 1 घंटा समय लग जाता था, अब वही critical care, ऑक्सीजन के साथ पा जायेगा।
- HAL से वार्ता जारी है। लगभग 35 लाख की CSR वे भी करने को तैयार है, इससे 35-40 बेड पर ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति होगी। उनके द्वारा अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में अनुमति हेतु लिखा गया है। ये जिला हॉस्पिटल के लिए होगा।
Oxygen की कमी को जरूर पूरा कर देंगे 10 दिन में।
पुलिस मुठभेड़ के बाद #हाथरसकांड के मुख्य आरोपी एक लाख रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार,वीडियो हो रहा है वायरल।
भाजपा उपाध्यक्ष की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर।