पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-24.04.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना-हलियापुर
थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-50/21 धारा-147/148/149/323/325/336/ 504/506/308 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त जंगजीत पुत्र स्व0जयबक्श सिंह निवासी ग्राम- कांकरकोला, थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-कादीपुर
थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-167/21 धारा-379/411भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त विकास तिवारी पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी-भसौली,थाना-सरपतहा,जनपद-जौनपुर को मय एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल पैशन प्रो संख्या-UP32DT4960 के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-धनपतगंज
थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-65/21 धारा-376/511भा0द0वि0 व 7/8 पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त दिलेशर पुत्र घसीटे निवासी-नरसड़ा,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना-करौंदीकला
थाना-करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-46/21 धारा-147/148/149/307/452/506/302भा0द0वि0 व 27/30 आयुध अधिनियम में वांछित अभियुक्त विपिन कुमार सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी-मेवपुर बरचौली,थाना-करौंदीकला,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद अवैध तमन्चा मय दो अदद जिन्दा कारतूस .32बोर के गिरफ्तार कर बरामद अवैध तमन्चा के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-49/21 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 04,थाना-लम्भुआ से 04,थाना-गोशाईंगज से 05,थाना-चाँदा से 05 कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
डीएम एसपी ने एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा।
विधायक ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिये लिखा सीडीओ को पत्र,ऐतिहासिक निर्णय पर जनता में हो रही है प्रसंसा।
पुलिस मुठभेड़ के बाद #हाथरसकांड के मुख्य आरोपी एक लाख रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार,वीडियो हो रहा है वायरल।
भाजपा उपाध्यक्ष की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर।