पहली चेतावनी में कोरोनो कर्फ्यू को ना मानने वालों के वाहनों की निकाली जाएगी हवा।

0 375

- Advertisement -

सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा द्वारा मंगलवार की शाम शहर क्षेत्र भ्रमणशील रह कर नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया। और शहर क्षेत्र में आने जाने वाले व्यक्तियों/ वाहनों की सघनता पूर्वक चेकिंग कर कड़ाई से पूछताछ की। कोरोना संक्रमण को लेकर लाउडहेलर के माध्यम से जनपदवासियों को अवगत कराया गया कि पुलिस द्वारा लगातार मास्क न धारण करने वालों, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन की मंशानुसार जनपद में रात्रिकालीन कर्फ्यू का शत-प्रतिशत अनुपालन कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

- Advertisement -


#मास्क पर एक हजार तो नाइट #कर्फ्यू में अकारण निकलने वालों के वाहनो की #पुलिस निकलेगी हवा

नाइट कर्फ्यू में अकारण निकलने वालों के वाहन की पुलिस निकलेगी हवा

: बस स्टेशन क्षेत्र में मौजूद शराबी व नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले एसपी डॉ विपिन मिश्र का काफिला देख रफूचक्कर हो गए। एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र को निर्देशित किया कि नाइट कर्फ्यू ना मानने पर वाहन से हवा निकाल दे। साथ ही देर तक खुला अन्नपूर्णा भोजनालय को बंद कराया, दोबारा उल्लंघन पर सीओ सिटी ने कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है।

सफाईकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधनंगा शव।