धीरज धर्म मित्र अरु नारी। आपद काल परिखिअहिं चारी।-योगी

0 862

- Advertisement -

CM योगी ने कोरोना जांच और टीकाकरण दोगुना करने का दिया आदेश, मीडिया को पत्र लिख किया अपील

केंद्र सरकार का अनुमान है कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल दिख सकता है. इसके मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि राज्य में फिलहाल हो रहे 2.25 लाख के परीक्षणों को 10 मई तक दोगुना स्तर पर पहुंचा दें और 1 मई से रोजाना लगभग 6.5 लाख लोगों का टीकाकरण करें.

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान भी लोग टीकाकरण करवा सकते हैं. लोगों को लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण के लिए आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए निर्देश जारी किया जा चुका है.

वहीं सीएम ने सरकार की तैयारियों और प्रयासों को लेकर सभी मीडिया सम्पादकों और वरिष्ठ पत्रकारों को पत्र लिखकर अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने मीडिया से अपने संवाद में कहा है कि प्रदेश में तैयारी पहले से बेहतर है. ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं है. कालाबाजारी और जमाखोरी बड़ी समस्या है. जिन्हें ऑक्सीजन की जरुरत नहीं है वे भी इसके लिए परेशान हो रहे हैं. उन्होंने अपने पत्र में रामचरित मानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए लिखा “धीरज धर्म मित्र अरु नारी। आपद काल परिखिअहिं चारी।।” का संदेश है. यह भी एक आपदाकाल है, महामारी है. इसे सामान्य वायरल फीवर भर मान लेना भारी भूल होगी. मैं खुद इसकी चपेट में हूं. 13 अप्रैल से ही आइसोलेशन में रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. उन्होंने लिखा उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए हमें यहां की व्यापक आबादी, जनसांख्यकीय विविधता को भी दृष्टिगत रखना होगा. इस बार की लहर पिछली बार की तुलना में लगभग 30 गुना अधिक संक्रामक है. इस तथ्य को समझते हुए राज्य सरकार द्वारा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये जा रहे हैं.

पुलिस मुठभेड़ के बाद #हाथरसकांड के मुख्य आरोपी एक लाख रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार,वीडियो हो रहा है वायरल।


ऐसा #करतब की आप भी दांतों तले दबा ले अंगुली,हुआ #वायरलवीडियो


वाकपटुता के धनी संघ के पूर्व जिला प्रचारक ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष की हृदय गति रुकने से हुई मौत।