इंट्री चेकिंग के नाम पर पुलिस दो दो पांच सौ रुपये के चक्कर मे गाड़ी के सामने हो जा रहे हैं खड़े,वाहन जा रहे हैं पलट,वायरल वीडियो में रो रो सुनाया अपना दुखड़ा।

0 599

- Advertisement -

शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक वीडियोवायरल हुआ है जिसमे सड़क पर एक वाहन पलट गया है उसमे रखा फल बाहर बिखर गया।

- Advertisement -


इस महामारी में हम अपने परिवार का पेट भरे या इन पुलिस वालों का पेट भरे,मार्मिक वीडियो हुआ वायरल।

व्यापारी इसकी वीडियो बना कर आरोप लगा रहा है बता रहा है कि मध्यप्रदेश के इंदौर से शाजापुर रोड़ तक सबसे अधिक इंट्री चेकिंग के नाम पर दो दो 500 रुपये के चक्कर मे चार चार पुलिस वाले गाड़ी के सामने खड़े हो जाते है वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डाल कर ब्रेक लगते है और इस तरह का। हादसा हो जाता है।

इस महामारी में हम अपने परिवार का पेट भरे या इन पुलिस वाले का पेट भरे।
जीवन भर की पूंजी हमारी बर्बाद हो गई हम यह किससे गुहार लगाए।हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहते है कि क्या आप को वोट देने की गुनाह की सजा मिल रही हैं।

जब पोलिंग पार्टी पर उपद्रवियों ने किया कब्जा,तो पुलिस ने खदेड़ने के लिए किया लाठीचार्ज,देखे लाईव तस्वीर।

कूरेभार थाना क्षेत्र में बूथ पर नाबालिग लड़की से मतदान कराए जाने के मामले पर चली गोली।

विधायक जी छोड़िये गा नही,बड़ी से बड़ी करवाइयेगा कार्यवाही, पति का नाम कटने पर बोली विधायक की पत्नी रेखा द्विवेदी।