अबकी बार #त्रिस्तरीयपंचायतचुनाव में किसको क्या मिलेगा चुनाव चिन्ह।देखे पूरी खबर।

0 1,132

- Advertisement -

पहले चरण में हो रहे त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी चुनाव आयोग ने लगभग लगभग पूरी कर ली है जिसमे 18 जिलो में 15 तारीख को चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है।

पहला चरण 15 तारीख को 18 जनपद में होना है वही दूसरे चरण में तारीख 19 को सुल्तानपुर जनपद समेत कई जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है।

- Advertisement -

यूपी पंचायत चुनाव (त्रिस्तरीय) को लेकर प्रतीक चिह्नों का आवंटन उम्मीदवारों को बुधवार को होगा। इस बार चुनाव आयोग ने हर श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रतीक चिह्न भेजे हैं। कन्नी, हंसिया ओखली, अंगूर,जैसे अन्य प्रतीक चिह्नों पर मतदान किया जाना निश्चित हुआ है।

जहां पहले यह माहौल दिखाई दे रहा था पार्टी अपना सिम्बल देगी,लेकिन अब पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियां सीधे तौर पर प्रत्याशी ना उतार कर नीचे से मजबूत व्यक्ति को समर्थन देने के मूड़ में हैं। ऐसे में बड़े राजनीतिक दलों के प्रतीक चिह्न इस बार काम नहीं करेंगे।इस लिए आयोग ने हर श्रेणी के लिए अलग-अलग चिह्न तय किए हैं। नामांकन शुरू होने के बाद सोमवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई और यह काम मंगलवार को भी जारी रहेगा।वही बुधवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी के बाद प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाने का कार्य निश्चित किया गया है।

इस बार प्रधान के प्रतीक चिह्न इस प्रकार के हैं

फुटबॉल, फूल और घांस, बल्लेबाज, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां,अनाज ओसता किसान, इमली, कन्नी, छत का पंखा, टेबल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा आदि हैं।

इस बार जिला पंचायत सदस्य का क्या रहेगा चुनाव निशान—

चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइप राइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला चाभी,आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, कलश आदि।

इस बार ग्राम पंचायत सदस्य का क्या रहेगा चुनाव निशान-

घड़ा, डमरू, तम्बू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैंडमिंटन का बल्ला, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही। आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल,

बीडीसी सदस्य का क्या रहेगा चुनाव निशान—/

लड़का-लड़की, लेटर बॉक्स, शहनाई ,केला का पेड़, गुल्ली डंडा, गेंद और हॉकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोंसला, जीप, टॉर्च, टेबल फैन, टैंक, टोपी, तलवार, दमकल, नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस,अनार, अलाव व आदमी, अंगूठी, आटा चक्की, ईंट, कढ़ाई, कांच का गिलास, कुआं, फ्रॉक, भगौना, रेल का इंजन, आदि।


#सांसद मेनका गांधी के फर्जी #फेसबुक पेज पर नौकरी का #फर्जी विज्ञापन देना युवक को पड़ गया मंहगा।


सहायक अध्यापिका व #प्रधानाध्यापिका मे जमकर चले लात घूंसे,हुआ #वीडियोवायरल