पुलिस डायरी से देखे किस पर गिरी गाज तो किस पर जनपद में हुई कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-49
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-07.03.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना कुड़वार
आज दिनांक 07.03.21 को थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मय हमराही है0 का0 सुरेश कुमार व हे0का0 अभिमन्यु सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कस्बा कुड़वार में अलीगंज रोड से समय 13:30 बजे वांछित अभियुक्त- मो0 मोइद पुत्र मो0 फरीद निवासी ग्राम खड़सा थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय मु0अ0स0 50/21 धारा 376D,323,504, 506 भा0द0बी0 बनाम मो0 मोई द पुत्र फरीद निवासी ग्राम खडसा थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
थाना कुडवार
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उ० नि० शास्त्राजी त प्रसाद मय हमराही का0 प्रदीप कुमार चौधरी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नौगांवा रायतासी असरोगा मोड़ नेशनल हाईवे से समय 12:45 बजे वांछित अभियुक्त – नीरज पुत्र सीताराम वनवासी निवासी ग्राम नौगांवा रायताशी थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय मु0अ0स0 62/21 धारा 363,366, 376,भा0द0बी0 बनाम नीरज पुत्र सीताराम निवासी ग्राम नौगांवाराय ताशी थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
थाना चांदा
आज दिनाँक 07.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक चांदा नेतृत्व में थाना चांदा पुलिस द्वारा दौरान क्षेत्र भ्रमण, मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 154/14 धारा 323/504 भा0द0वि0 व 3(1)(X) SC/ST एक्ट में प्राप्त NBW वांछित अभि0 रामजीत पुत्र रामदुलारे नि0 किन्दीपुर थाना चांदा सुलतानपुर को उसके घर से गिरफ्तारी किया गया ।
गिरफ्तार शुदा नाम पता अभियुक्तगणः
रामजीत पुत्र रामदुलारे नि0 किन्दीपुर थाना चांदा सुलतानपुर
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-
- उ0नि0 श्री प्रमोद यादव
- का0 मुकेश सागर
- का0 रोहित कुमार
थाना धम्मौर
थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा से 1 नफर वारंटी अभियुक्त सुरेश कुमार यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी सामनाभार थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 01, थाना कुड़वार से 04, थाना अखण्डनगर से 01, थाना कादीपुर से 01, थाना जयसिंहपुर से 09, थान कूरेभा से 02 कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
खेत मे सुबह मिली युवक की लाश,गोली मार कर की गई हत्या,पुलिस जांच में जुटी
जनपद में कहाँ बनेगा रामायण पार्क और कहाँ #मेनकागांधी ने बड़ा पशु चिकित्सालय बनवाने का रखा प्रपोजल, देखे पूरी खबर