#सुल्तानपुर-#केजीएन कप रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक #अरुण वर्मा ने फीता काटकर किया आगाज।
कूरेभार सुल्तानपुर-
केजीएन कप रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने फीता काटकर किया आगाज।
कूरेभार कस्बे में हमीद शाह बाबा की मजार के समीप मैदान पर रविवार को 3 दिवसीय रूल आउट केजीएन कप क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा,कि खेलों से आपसी भाई चारा बढ़ता है,खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है।खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है।इसलिए खेलों में हम सब को बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक समाजसेबी मो0 असलम खान ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उद्घाटन मुकाबला सैफुल्लागंज क्रिकेट टीम व जाने बाजार के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए जाने बाजार की टीम ने 6 ओवर में 47 रन बनाए।जबाब में सैफुउल्लागंज इलेवन की टीम ने काँटे के मुकाबले में 45 रन ही बना सकी।और इस तरह जाने बाजार की टीम ने उद्घाटन मुकाबले को 3 रनों से जीत लिया।इस मौके पर मो0 नवाब,छोटेलाल कसौधन, शिवमणि यादव, राजा बाबू,आकिब खान ,फूल खान,सलमान,सल्लन खान, मो0 आदिल असलम उर्फ लकी भाई,मो0 फहीम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कमेंट्री मो0 नईम खान ने किया, तो मोनू खान फहेद फर्नीचर्स ने स्कोरिंग का जिम्मा निभाया।टूनामेंट आयोजक ने बताया कि इस रूल आउट टूनामेंट में मिनी बाउंड्री के नियमों के साथ तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसमे जनपद व गैर जनपद की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
क्या आप जानते है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किस गांव से निकल कर किस गांव को जोड़ रहा है तो देखे पूरी खबर सिर्फ #KDNEWS पर
#KDNEWS,आप ने बहुत पक्षियों को देखा होगा लेकिन यह तो कुछ अलग ही है कि आप हो जाएंगे हैरान।
#KDNEWS #Vayralvideo-हमें बचाने के लिए जिन्हें तैरना नही आता वह भी कूद जायेगे,देखे सुंदर महिला का जबरदस्त कविता पाठ।