पारिवारिक लोक अदालत में 18 वाद सुलह समझौता के आधार पर किये गये निस्तारित।
वृहद पारिवारिक लोक अदालत में 18 वाद सुलह समझौता के आधार पर किये गये निस्तारित-सतीश कुमार मगन।
सुलतानपुर 07 मार्च/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश की संरक्षता मे महिला पखवाड़ा के अनुक्रम में प्रधान न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में परिवार न्यायालय से संबंधित वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराए जाने हेतु रविवार को वृहद पारिवारिक लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें सुलह समझौता के आधार पर 18 वादों का निस्तारण किया।
इस लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के आदेशानुसार तथा समस्त अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सुल्तानपुर द्वारा कुल 18 वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराया गया। माननीय प्रधान न्यायाधीश द्वारा समस्त पक्षकारों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा गया कि आप अपना जीवन सुखमय पूर्वक मिलजुल कर बिताएं यह जानकारी सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई।
इस अवसर प्रधान न्यायाधीश उदय भान सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, प्रतिभा नारायण एवं पुष्पा सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के सचिव सतीश कुमार मगन उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश तथा समस्त अपर प्रधान न्यायाधीश से संबंधित न्यायालय के काउंसलर व कर्मचारी गण भी इस लोक अदालत में उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
खेत मे सुबह मिली युवक की लाश,गोली मार कर की गई हत्या,पुलिस जांच में जुटी
जनपद में कहाँ बनेगा रामायण पार्क और कहाँ #मेनकागांधी ने बड़ा पशु चिकित्सालय बनवाने का रखा प्रपोजल, देखे पूरी खबर