आक्रोशित शिक्षको ने भरी हुंकार, शिक्षा अधिकरण विधेयक की जलाई प्रतियां।
आक्रोशित शिक्षको ने शिक्षा अधिकरण विधेयक की प्रतियां जला हुंकार भरी
सुल्तानपुर 8 मार्च 2021 सोमवार को स्थानीय तिकोनिया पार्क में आक्रोशित शिक्षकों ने सरकार द्वारा शिक्षा अधिकरण विधेयक 2021 पारित बिल वापस लो के नारे लगाते हुए विधेयक बिल की प्रतियां कलेक्ट्रेट गेट पर जलाई।सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत हुई जिसमे सुल्तानपुर जिले में उत्तर प्रदेश शिक्षा अधिकरण विधेयक प्रतियां जलाने का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने किया। दिलीप पाण्डेय ने कि शासन की मंशा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण बना कर शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लंबित मामलों का निस्तारण करना नही अपितु अपनी मनमानी चलाना है। सत्ता का इस प्रकार से केंद्रीय करण लोकतंत्र के लिए सही नही है। इस अधिकरण के गठन का निर्णय न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र में अनावश्यक हस्तक्षेप होगा व अधिकरण कर्मचारियों में निरंकुशता व लेन- देन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का कार्य करेगी । महासंघ के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि यह काला कानून हमारे लिए मृत्यु सर्टिफिकेट है
पिछले अनुभव बताते हैं कि अधिकरण जिस उद्देश्य से बनाये गए, वे उसे पूरा करने में असफल रहे है। सर्वोच्च न्यायालय भी अधिकरणों की प्रासंगिकता पर टिप्पणी कर चुका है ।
साथियों,
न्यायालय में यदि अधिक मामले लंबित हैं तो पीठ की संख्या बढ़ानी चाहिए, न कि उसके समानांतर किसी अधिकरण का गठन कर देना चाहिए।
न्यायालय में लंबित सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मामले (33 हजार प्रयागराज में व 15 हजार लखनऊ खंडपीठ में) अधिकरण में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। जिनकी सुनवाई के लिए 9 सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट्स होंगे। जिन्हें न तो न्यायिक कार्य का अनुभव है न ही कोई जानकारी है । इससे सरकार की मंशा साफ दिख रही है । कर्मचारियों के लिए न्याय के दरवाजे बंद हो जाएंगे । इसके निर्णय से आहत या प्रभावित ब्यक्ति कहाँ अपनी गुहार लगाएगा यह भी स्पस्ट नही है । जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने कहा कि
न्यायपालिका लोकतंत्र का सबसे मजबूत व विश्वसनीय आधार स्तंभ है। जिसके अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण, कर्मचारियों के हितों के साथ ही साथ लोकतंत्र के लिए खतरा बनने वाला है। निज़ाम खान ने लोगो को चेताते हुए कहा कि सेवा और संघर्ष हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है शिक्षक बन्धुओ को अपनी अस्तित्व की सुरक्षा के लिए अपने हिस्से की लड़ाई से मुंह नही मोड़ना चाहिये इतिहास साक्षी है बिना त्याग बलिदान के कोई भी मुहिम सफल नही होती है। जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह ने कहा कि निरंकुश सरकार का तानाशाही पूर्ण निर्णय है विभागीय उत्पीड़न के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील ही नही कर सकता है इस कानून का विरोध शिक्षक कानून वापस लेने तक करते रहेंगे इसके लिए जो भी करना होगा शिक्षक महासंघ वैनर तले करने को कृतसंकल्पित हूँ।इस मौके वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, प्रशांत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा सीनियर बेसिक शिक्षक संघ अवनींद्र सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष दिनेश यादव,मनोज मिश्रा,जितेंद्र कुमार सिंह,रमेशचंद्र तिवारी,भूपेंद्र सिंह,अजय तिवारी,अजय कुमार सिंह,विजय नारायण मिश्र,रुद्र भान सिंह ,दुर्गा शंकर उपाध्याय, अनन्त मिश्रा, अमिताभ द्विवेदी,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्षों में दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र, कादीपुर रणविजय सिंह ,मोतिगरपुर अखिलेश उपाध्याय,कूरेभार करुण सिंह, लम्भुआ पूर्णेन्दु पाण्डेय,भदैया अंजनी शर्मा,हेमंत यादव,अनिल यादव ,मनोज द्विवेदी,डॉ सुदक्षिणा मिश्रा ,नीतू सिंह,उषा मिश्रा,राम मगन वर्मा सुशील पाण्डेय,राज बख़्श मौर्य,शिव नारायण वर्मा,सुहेल सिद्दीक़ी, सन्तोष चौरसिया,प्रदीप शुक्ला ,नरेंद्र पाण्डेय,उदय राज वर्मा,प्रमोद पाण्डेय,उमाशंकर मिश्रा, मुजफ्फर कलीम,अना बेग, मृणालिनी पाण्डेय,आशुतोष पाण्डेय,सुभाष तिवारी,संजय मिश्रा,विवेक श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, सफदर मेहंदी, राम प्रकाश ,जोखू राम,हरिओम दुबे,वीरेंद्र शुक्ला,अनीता चौरसिया, कृपा शंकर पाण्डेय,दिनेश गुप्ता,सुभाषिनी मिश्र,नम्रता सिंह,रजनी गुप्ता,कमलेश वर्मा,जावेद कलीम ,हरिकेश सिंह मनोज कुमार,बृजेश मिश्रा आशीष पाण्डेय,आशुतोष पाण्डेय सविता दुबे आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
हमारे राष्ट्रगान का विदेशी भी कायल,#वायरलवीडियो में एक विदेशी लड़की ने किया मंत्रमुग्ध।
अंधेर नगरी चौपट राजा,दिन दहाड़े रेप और रात भर गांजा।जिसको देखना हो तो यूपी में आ जा #वायरलवीडियो
पुलिस कांस्टेबल प्रियंका का हुआ वीडियो वायरल,#शोशलमीडिया पर प्रति मिनट पहुँचे लाखो ब्युवर्स।