#सुल्तानपुर-जीजा साले ने मिल कर की मित्र की नृशंस हत्या,पुलिस ने किया खुलासा।

0 407

- Advertisement -

सुलतानपुर

जीजा और साले ने की साले के मित्र की नृशंस हत्या,धर्मराज पुत्र रामबरन निवासी असुरा थाना गौरीगंज का कुएं में फेंका था शव। 36 घंटे के भीतर धम्मौर पुलिस ने हत्या अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह बोले, शराब के नशे में गाली गलौज के बीच हुआ था विवाद। अमेठी से सुल्तानपुर के धम्मौर थानाक्षेत्र अंतर्गत चंदेलेपुर में लाकर की गई थी हत्या। अजय सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह चंदेलेपुर और अजय सिंह पुत्र ज्वाला सिंह निवासी गौरीगंज निवासी असुरा थाना गौरीगंज भेजे जा रहे जेल।

- Advertisement -

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.02.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वांछित/शातिर अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थानाध्यक्ष धम्मौर रवि सिंह के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 56/2021 धारा 302/201 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तगण 1. अजय सिहं पुत्र शिंवशंकर सिंह नि0 चन्देलेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र 23 वर्ष 2. अजय सिंह पुत्र ज्वाला सिंह नि0 असुरा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 20 वर्ष को महेशनाथ नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया । 

नाम पता अभियुक्तगणः

  1. अजय सिहं पुत्र शिंवशंकर सिंह नि0 चन्देलेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र 23 वर्ष
  2. अजय सिंह पुत्र ज्वाला सिंह नि0 असुरा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 20 वर्ष

बरामदगीः– एक अदद मृतक की मोटर साईकिल नं0 UP 33 AH 0163 (होण्डा शाइन)

  गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 
  1. थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 कैसर अब्बास रिज्वी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  3. का0 विक्रान्त थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 02, थाना गोसाईगंज से 03, थाना दोस्तपुर से 07, थाना अखण्डनगर से 01, थाना लम्भुआ से 01, थाना करौदीकलां से 03 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।