#सुल्तानपुर-एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हुआ आयोजित।
एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हुआ आयोजित।
सुलतानपुर 06 फरवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के दिश निर्देश के अनुकम में जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत (एस०सी०पी० कृषकों का ) एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को के0बी0के0 सुलतानपुर में आयोजित को किया गया। जिसमें कृषकों को वैज्ञानिकों द्वारा औद्यानिक कार्यक्रमों के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण में आये कृषि वैज्ञानिक डा0 आर0के0सिंह द्वारा जैविक खेती पर, आनन्द मौन विशेषज्ञ द्वारा मौनपालन के बारे में विस्तृत जानकरी दी गयी ।वैज्ञानिक डा0 जे0बी0 सिंह द्वारा विपणन एवं प्रबन्धन पर तथा डा0 ए0के0सिंह द्वारा नर्सरी प्रबन्धन पर कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा प्रशिक्षण में आये हुए कृषकों को उद्यान विभाग में संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
सहायक उद्यान निरीक्षक मो० फाजिल द्वारा कृषकों को सब्जी कार्यक्रम से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गयी तथा राम अकबाल यादव, उ0नि0 द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व सिंचाई प्रबन्धन तथा पवन कुमार सिंह, उ0नि0 ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तगर्तत केला, आम, अमरूद रोपण के विषय में कृषकों को जानकारी प्रदान की। जनपद से आये कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा जलपान एवं भोजन कराया गया। प्रशिक्षण में आये समस्त कृषकों को जिला उद्यान अधिकारी द्वारा नगद मानदेय भी प्रदान किया गया।
अन्त में जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा प्रशिक्षण में आये हुए वैज्ञानिकों तथा कृषकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का सम्पन्न किया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।